Jaipur Breaking News: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले युवक को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.इसने गूगल से एयरपोर्ट प्रशासन की ई-मेल आईडी लेकर एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के सामने बम धमाका होने का धमकी भरा मेल भेजा.
Trending Photos
Jaipur Breaking News: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले युवक को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी धर्मपाल बिजाणिया गांव बिंजाली धोद सीकर का रहने वाला है. हाल में आरोपी बंगलौर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है.
बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला
16 फरवरी को एयरपोर्ट प्रशासन को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला था. इस संबंध में टर्मिनल मैनेजर मयंक ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया था. आरोपी ने चार फर्जी ई-मेल आईडी बना रखी है. इसने गूगल से एयरपोर्ट प्रशासन की ई-मेल आईडी लेकर एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के सामने बम धमाका होने का धमकी भरा मेल भेजा.
संबंध में पूछताछ जारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फिल्मों में देखकर उसने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने तकनीकी आधार पर जांच कर आरोपी को बंगलौर से पकड़ लिया.आरोपी ने अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
जयपुर की और खबरें पढ़ें.....
कस्टम विभाग की जयपुर और जोधपुर में बड़ी कार्रवाई
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 6.8 किलोग्राम तस्करी का सोना पकड़ा
जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का 1 किलो सोना पड़ा.
दो यात्री मुंबई से विवेक एक्सप्रेस(बांद्रा से जम्मू तवी)ट्रेन से जोधपुर पहुंचे.
6.8 किग्रा तस्करी सोने की बाजार कीमत 4,00,71,760/- बताया.
यात्री मस्कट से फ्लाइट संख्या OV795 से जयपुर पहुंचा.
यात्री मोज़े के नीचे पैरों पर पेस्ट चिपकाकर तस्करी का सोना लाया.
कस्टम के अधिकारियों ने सोने के साथ तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही.
यह भी पढ़ें:Jhunjhunu News: बैंक लूटने का प्लान बना रहे थे बदमाश,पुलिस ने पहुंचा दिया जेल
यह भी पढ़ें:Tonk Breaking News: 11 मार्च को जयपुर से दिल्ली कूच करेंगे किसान,क्या रोक पायेगी सरकार?