Jaipur chunav Result 2023: काउंटिंग का समय नजदीक आने के साथ बढ़ी प्रत्याशियों की धडकनें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989032

Jaipur chunav Result 2023: काउंटिंग का समय नजदीक आने के साथ बढ़ी प्रत्याशियों की धडकनें

Jaipur Vidhan Sabha Chunav: काउंटिंग का समय नजदीक आने के साथ  प्रत्याशियों की धडकनें बढ़ी . कल सुबह 8 बजे से पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम से मतगणना. राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज में 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग. 332 टेबल-383 राउंड में 199 प्रत्याशियों की जीत-हार होगी तय.

Jaipur chunav Result 2023: काउंटिंग का समय नजदीक आने के साथ बढ़ी प्रत्याशियों की धडकनें

Jaipur Vidhan Sabha Chunav: काउंटिंग का समय नजदीक आने के साथ  प्रत्याशियों की धडकनें बढ़ी . कल सुबह 8 बजे से पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम से मतगणना. राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज में 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग. 332 टेबल-383 राउंड में 199 प्रत्याशियों की जीत-हार होगी तय. 236 टेबल पर 383 राउंड में EVM के मतों की गणना. 96 टेबल पर डाक मतपत्र और सर्विस वोटर्स ETPBS की मतगणना.

199 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 
 इस तरह 332 टेबल पर 19 विस की EVM-डाकमत की काउंटिंग. सबसे कम 18 राउंड में सिविल लाइन की होगी मतगणना. सबसे ज्यादा झोटवाड़ा और बगरू विधानसभा में 23-23 राउंड.  राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 063 मतों की होगी मतगणना. कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की होगी मतगणना. ईवीएम मशीनों से 38 लाख 34 हजार 407 वोटों की होगी काउंटिंग. करीब 50 हजार से ज्यादा डाकमत पत्रों की काउंटिंग 96 टेबलों पर होगी.

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद 
25 नवंबर को जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने 199 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया हैं. अब महज एक दिन बचा है. परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता बनी हुई हैं. एग्जिट पोल ने कहीं खुशी, कहीं गम जैसी स्थिति बना दी है. एग्जिट पोल जिस पार्टी के पक्ष में आए हैं, वहां नेताजी फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं जिसके विपक्ष में आए हैं. वहां एग्जिट पोल को सच्चाई से परे बताया जा रहा है. हालांकि अब मतगणना में कुछ ही घंटे शेष हैं.

प्रत्याशी और समर्थकों की धड़कनें बढ़ी
ऐसे में प्रत्याशी और समर्थकों की धड़कनें बढ़ी नजर आ रही हैं. काउंटिंग सेंटर्स पर स्ट्रांग रूम से काउंटिंग रूम तक आने वाली ईवीएम के होने वाले राउंड के साथ ही प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला होता चला जाएगा. जयपुर जिले की 19 विधानसभा की मतगणना जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 332 टेबलों पर 383 राउंड में 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग होगी. मतगणना के लिए दोनों कॉलेजों में 332 टेबिल लगाई गई है. जिसमें 236 टेबिलों पर ईवीएम में आए वोटो की काउंटिंग होगी. जबकि 96 टेबिलों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करवाई जाएगी.  

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 
जयपुर की 19 सीटों पर होने वाली काउंटिंग 18 से लेकर 23 राउंड में पूरी जाएगी. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्य द्वार पर घुसने और इसके तुरंत बाद दूसरे गेट पर जवानों को तैनात किया गया है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आए. अंदर ऐसे ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास जिला प्रशासन के कार्ड हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ की चार विधानसभा सीटों पर कल होगी मतगणना, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Trending news