Jaipur: पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, फिर से बढ़ाए गए पद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075441

Jaipur: पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, फिर से बढ़ाए गए पद

23 और 24 अक्टूबर को आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बेरोजगारों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. 

पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

Jaipur: 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बेरोजगारों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. 5 हजार 378 पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 232 बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए पदों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार 610 कर दिया है जिसके चलते अब पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम 5 हजार 610 पदों के मुकाबले जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - Jaipur: कोविड टीकाकरण में प्रदेश शत-प्रतिशत लक्ष्य की ओर, 8 जिलों का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन

राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 हजार 421 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की गई थी लेकिन बोर्ड की ओर से 8 जुलाई 2021 को संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए पदों की संख्या को 900 बढ़ाते हुए 5 हजार 378 पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई. अब राजस्व मंडल द्वारा राजस्व विभाग के गैर अनुसूचित क्षेत्र 4 हजार 065 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 727 पद, उपनिवेशन विभाग के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 116 पद और भू-प्रबंध विभाग के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 644 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 58 पद को सम्मलित किया और कुल 5610 पदों की संशोधित अर्थना बोर्ड को भिजवाई है.

यह भी पढ़ें - Alwar Rape Case: पुलिस रिक्रिएट कर रही थी घटना का सीन, मीडिया को देखकर चलती बनी

पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली विज्ञप्ति जहां 4 हजार 421 पदों पर निकाली गई थी तो वहीं अब तक इस भर्ती में पदों की संख्या 1189 पदों पर बढ़ोतरी हो चुकी है. इसके साथ ही बोर्ड की ओर से इसी महीने पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है. बोर्ड की ओर से अब 5 हजार 610 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. 

Report: LALIT KUMAR

Trending news