Jaipur: कोविड टीकाकरण में प्रदेश शत-प्रतिशत लक्ष्य की ओर, 8 जिलों का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075410

Jaipur: कोविड टीकाकरण में प्रदेश शत-प्रतिशत लक्ष्य की ओर, 8 जिलों का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन

राजस्थान के 8 जिलों में लक्षित जनसंख्या का 100 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है. 

8 जिलों का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन

Jaipur: राजस्थान के 8 जिलों में लक्षित जनसंख्या का 100 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है. 10 जिलों में 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को सुरक्षा कवच लगाया जा चुका है. जल्द ही प्रदेश शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के आंकड़े को छू लेगा.

क्या बोले चिकित्सा मंत्री 
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के लिए चिकित्साकार्मिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी कड़ी मेहनत कर आमजन को कोरोना से बचाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन की दूसरी डोज से वंचित है वह बिना देरी किए स्वयं का टीकाकरण करवा ले. उन्होंने कहा कि दोनों डोज लगवाने के बाद ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है.

ये 8 जिले वैक्सीनेशन का लगा चुके है शतक
प्रदेश के जयपुर प्रथम और द्वितीय, हनुमानगढ़ चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. 

यह भी पढ़ें - Alwar Rape Case: पुलिस रिक्रिएट कर रही थी घटना का सीन, मीडिया को देखकर चलती बनी

इन 14 जिलों में हुआ 90 से 99 फीसदी वैक्सीनेशन
प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाईमाधोपुर जिले में 90 से 99 फीसद लक्षित जनसंख्या के मुकाबले कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है. जालौर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत 80 से 90 के मध्य है. इन जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाकर जल्द से जल्द शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए है. आमजन में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही प्रदेश भर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सकेगा.

31 जनवरी तक होगा प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के चिकित्सा अधिकारियों को 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके है. आमजन को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की दोनों डोज और कोरोना अनुरूप व्यवहार ही इस महामारी से निजात दिला सकता है.

यह भी पढ़ें - Dausa: किसान की 15 बीघा जमीन नीलामी मामले ने पकड़ा तूल, राकेश टिकैत ने भी दिया बड़ा बयान

युवाओं ने दिखाया उत्साह, 17 दिनों में हुआ 60 फीसद से अधिक टीकाकरण 
15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं ने वैक्सीनेशन के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया है. 3 जनवरी से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन में महज 17 दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. 

राजस्थान में हुआ कुल 94 फीसद टीकाकरण
19 जनवरी तक प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लक्षित जनसंख्या के मुकाबले 4 करोड़ 86 लाख 92 हजार 936 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज और 3 करोड़ 81 लाख 4 हजार 336 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. इस तरह कुल 94.6 प्रतिशत को पहली और 78 फीसद को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. प्रिकॉशन डोज के लाभार्थियों की संख्या भी 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुकी है.

 

Trending news