Jaipur News : जयपुर के रवींद्र मंच पर प्रताप दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हो हुआ. करणी इंद्र सेवा समिति की ओर से प्रताप सिंह बारहठ की जयंती पर प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे.
Trending Photos
Jaipur News : जयपुर के रवींद्र मंच पर प्रताप दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हो हुआ. करणी इंद्र सेवा समिति की ओर से प्रताप सिंह बारहठ की जयंती पर प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे. साथ ही पूर्व सांसद ओंकार सिंह लक्खावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, मंत्री डॉ महेश जोशी भी उपस्थित रहे.
संस्था सचिव सुमेर सिंह चारण और जवाहर फाउंडेशन के रजनीश वर्मा चारण सभा के अध्यक्ष सज्जन सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने बताया कि राज्यपाल की गरिमा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सेनानी परिजन को मैं नमन करता हूं. राजस्थान वीरो की धरा है. राजस्थान बलिदान के लिए जाना जाता है. यह सच है कि राजस्थान की मिट्टी को सर पर लगाने का जी चाहता है. आज़ादी ऐसे ही नहीं मिली इसके लिए लंबा संघर्ष हुआ है. मैं मानता हूं पूरे भारत वर्ष में ऐसा उदाहरण है. प्रताप सिंह ने बलिदान दिया है अपने प्राणो की परवाह नहीं की.
#Jaipur : प्रताप सिंह बारहठ का जयंती समारोह,राज्यपाल कलराज मिश्र कार्यक्रम में मौजूद @KalrajMishra @DrBDKallaINC @DrMaheshJoshimp @VishnuRajasthan #RajasthanWithZee pic.twitter.com/vFlFjjNaaK
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 24, 2023
उन्होंने कहा कि उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं गया. देश ग़ुलामी की जंजीरो को तोड़ देश आज़ाद हुआ. 1857 की क्रांति विफल हो गई थी, प्रताप सिंह बराहठ आज़ादी की लड़ाई के समय 20 वर्ष के थे, मैं ये मानता हूं, प्रताप सिंह वीर थे, मैं बलिदानी परिवार को नमन करता हूं. हम सभी मां भारती के गौरव को बनाए रखेंगे.
मंत्री महेश जोशी ने कहा कि चारण समाज के लिए जितना कहा जाए उतना कम है. हम चरण समाज के बिना इतिहास की कल्पना नहीं कर सकते. एक नई सोच के साथ में चारण समाज ने संगठित होकर नई पहल की है. प्रताप सिंह बारहठ से बड़ा योद्धा कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि देवखेड़ा में प्रताप सिंह स्कूल का काम चल रहा है. चारण समाज के लिए सरकार जो कर सकती है वो करेगी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और जलदाय मंत्री महेश जोशी ने की. साथ ही इस कार्यक्रम को प्रताप पुरी महाराज, ओंकार सिंह लखावत, सीडी देवल, कैलाश मेघवाल, नारायण बारेठ ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ेंः
धौलपुर में एक पिता ने अधेड़ के साथ करा दी 7 साल की बच्ची की शादी, जानें क्यों?