Jaipur Greater Nagar Nigam now hi-tech : जयपुर नगर निगम ग्रेटर अब हाईटेक होने जा रहा है. 15 फरवरी से नगर निगम में फाइलों का एग्जीक्यूशन ऑनलाइन होगा. इसके लिए ई-फाइलिंग का नया सिस्टम शुरू हो रहा है.
Trending Photos
Jaipur Greater Nagar Nigam now hi-tech : जयपुर नगर निगम ग्रेटर अब हाईटेक होने जा रहा है. 15 फरवरी से नगर निगम में फाइलों का एग्जीक्यूशन ऑनलाइन होगा. इसके लिए ई-फाइलिंग का नया सिस्टम शुरू हो रहा है.
सरकारी कामों में पारदर्शिता लाने, कामों को लेकर जवाबदेही बढ़ाने और लोगों के काम तुरंत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणि रियाड ने बताया की ई-फाइलिंग सिस्टम लागू होने के बाद यह आसानी से पता चलेगा कि कौनसी फाइल का क्या स्टेटस है और कहां पेंडिंग है.
फाइल गुम हो जाने और खराब हो जाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. आयुक्त ने सभी अधिकारियों को ई-फाइलिंग सिस्टम को भी अपनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी के बाद कोई भी फाईल ऑफलाइन नहीं ली जायेगी. नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मिण रियाड ने आज 3 घंटे से भी अधिक चली बैठक में सभी अधिकारियों से एजेण्डा के अनुसार प्रकरणों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि सफाई संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्रतिदिन होना चाहिए. इसके साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी अधिकारी समय पर करें. उन्होंने बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, अस्थायी अतिक्रमण, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की मॉनिटरिंग, नगरीय कर विकास की वसूली, नाला सफाई, रात्रिकालीन सफाई, पार्को की साफ-सफाई, सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण, स्वच्छ सर्वेक्षण-2024, ई-फाईल सिस्टम को अपनाने के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने बैठक में मुख्य अभियंता अनिल सिंघल को निर्देश दिये कि नाला सफाई का कार्य प्राथमिकता से किया जाये. नालों की सफाई मानसून आने से पहले हो जानी चाहिए इसकी कार्ययोजना बनाई जाये और समयबद्ध तरीके से उसे पूरा भी किया जाये. इसके साथ ही नाला सफाई की प्रोपर मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पैचवर्क मैनहॉल के रिपेयर कार्य को भी गति देने के भी निर्देश दिये.
रियाड ने सतर्कता उपायुक्त संध्या यादव को नॉन वेडिंग जोन से स्थाई अतिक्रमण और अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के साथ-साथ अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के बाद फोलोअप एक्श्न के भी निर्देश दिये. आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को रिफलेक्टर जैकट पहनने के भी निर्देश दिये.
इसके साथ ही उपायुक्त राजस्व प्रथम को यूडी टैक्स वसूली के टारगेट को पूरा करने, अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ चालान और एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिये. इसके साथ ही जिन मैरिज गार्डनों का पंजीयन शुल्क बकाया है उन्हें वसूल करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को रात्रिकालीन सफाई के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे इसके लिये थड़ी ठेले वालों को समझाइश की जाये. प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील, गिलास या चीनी मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने के भी निर्देश दिये.
बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य ने बताया कि अभी तक चिन्हित 648 ओपन कचरा डिपो में से 259 ओपन डिपो को स्थायी रूप से खत्म कर दिया गया है. शेष बचे ओपन डिपो को भी आगामी 7 दिनों में खत्म कर दिया जायेगा. स्वच्छता प्रहरी की टीम द्वारा अब तक जुर्माने के रूप में 10 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है.
उपायुक्त गैराज को निर्देश दिये कि सीएनडी वेस्ट के ढेर जहां लगे हुए है उन्हें हटाया जाये, ट्रांसफर स्टेशन के विकास, प्रोसेसिंग साइट को पूर्णतः संचालित करना, किराये से संचालित हूपर की मॉनिरटिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने की एवज में यूजर चार्ज वसूल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत आने वाले हूपर द्वारा शत प्रतिशत कचरा संग्रहण, इसके साथ ही कचरे का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सीएसआई से रिव्यू करना, ओपन डिपो को समाप्त करने तथा प्रतिदिन सुबह जोन की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिये फील्ड में जाने के निर्देश दिये.