Jaipur International Airport: बड़े एयरपोर्ट को टक्कर देगा जयपुर एयरपोर्ट, बढ़ेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2001216

Jaipur International Airport: बड़े एयरपोर्ट को टक्कर देगा जयपुर एयरपोर्ट, बढ़ेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

आगामी वर्षों में हवाई यात्रीभार में अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अब जयपुर एयरपोर्ट पर विस्तार कार्य किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर विकास कार्य शुरू किए गए हैं. वहीं यात्री सुविधाओं में भी कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं.

Jaipur International Airport: बड़े एयरपोर्ट को टक्कर देगा जयपुर एयरपोर्ट, बढ़ेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Jaipur International Airport: आगामी वर्षों में हवाई यात्रीभार में अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अब जयपुर एयरपोर्ट पर विस्तार कार्य किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर विकास कार्य शुरू किए गए हैं. वहीं यात्री सुविधाओं में भी कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं. क्या हैं प्रमुख बदलाव, कैसे बदलेगी जयपुर एयरपोर्ट की सूरत.

अगले 4 महीनों में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सूरत में काफी हद तक बदलाव देखने को मिलेगा. बदलाव एंट्री गेट से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग में भी दिखाई देगा. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए एयरपोर्ट पर विकास कार्य शुरू कर दिए हैं.

दरअसल एयरपोर्ट पर यह विकास कार्य बढ़े हुए यात्रीभार को बेहतर सुविधाएं देने के लिए किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर पिछले वित्त वर्ष में करीब 48 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी. इस वित्त वर्ष में यात्रीभार का यह आंकड़ा 55 लाख तक पहुंच सकता है. जयपुर एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर स्पेस की कमी का सामना यात्रियों को करना पड़ता है. दरअसल एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर अभी तक यात्रियों की कतारें लग जाती हैं. इसके बाद चैक इन काउंटर्स पर भी यात्रियों की लाइन लगती हैं. वहीं सिक्याेरिटी होल्ड एरिया में सुरक्षा जांच के लिए भी लम्बी कतारें लगती हैं. इन समस्याओं को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन यहां पर नए बदलाव करने जा रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट बिल्डिंग में यह होंगे बदलाव

- टर्मिनल बिल्डिंग में 2 से बढ़ाकर 5 डिपार्चर गेट किए जा रहे

- एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के आफिस को भी शिफ्ट किया गया

- वहीं पुराने अराइवल को भी डिपार्चर गेट बनाया जा रहा

- इसके बाद डिपार्चर गेट पर नहीं लगेंगी यात्रियों की कतारें

- 26 चेक-इन काउंटर पहले से मौजूद, 13 और नए काउंटर बनाए जा रहे

- डिपार्चर एरिया में नए शौचालयों का निर्माण कार्य भी शुरू

- फर्स्ट फ्लोर पर बोर्डिंग गेट बनाया, 100 अतिरिक्त यात्रियों की बैठक क्षमता

- टर्मिनल बिल्डिंग में मौजूद 10 टिकट बुकिंग काउंटर बाहर शिफ्ट होंगे

- डिपार्चर में अतिरिक्त बैगेज कन्वेयर बेल्ट लगाई जाएगी

- SHA में अतिरिक्त एक्स-रे मशीन लगा रहे, सुविधा बढ़ेगी

एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा बाहरी क्षेत्र में भी नए बदलाव किए जा रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव का किया जा रहा है. एयरपोर्ट के पोर्च में वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पोर्च क्षेत्र का भी विस्तार किया जा रहा है. यहां दो लेन वीआईपी मूवमेंट के लिए आरक्षित रखी जाएंगी. जबकि टैक्सी पार्किंग क्षेत्र के पास तीन नई लेन का निर्माण भी किया जाएगा. एयरपोर्ट परिसर में मौजूदा प्रवेश और निकास द्वार को भी स्थानांतरित किया जाएगा.

एयरपोर्ट पर एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव

- नए एग्जिट गेट का निर्माण दोपहिया वाहन पार्किंग के पास होगा

- एंट्री गेट वीआईपी पार्किंग के पास बनाया जा रहा

- नए एंट्री और एग्जिट गेट के बीच पार्किंग बनाई जाएगी

- अभी एयरपोर्ट पर 270 कार पार्किंग, यह बढ़कर 550 की होगी

- पोर्च में 3 नई लेन बढ़ाए जाने से भी सुविधा मिल सकेगी

- भविष्य में मेट्रो को देखते हुए भी जगह छोड़ी जाएगी

ये भी पढ़ें:

Rajasthan NEW CM Live: मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज होगा सस्पेंस खत्म! पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे

Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में हनुमानगढ़ बंद, निजी स्कूल भी रहेंगे बंद

Trending news