Kotputli News : जयपुर महाखेल कबड्डी का आयोजन, पुरुष वर्ग में पूतली और महिला वर्ग में मोरदा की टीम जीती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1543241

Kotputli News : जयपुर महाखेल कबड्डी का आयोजन, पुरुष वर्ग में पूतली और महिला वर्ग में मोरदा की टीम जीती

Kotputli News, Jaipur : जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ के निर्देशन में चल रही जयपुर महाखेल कबड्डी के तहत कोटपूतली विधानसभा स्तर के पुरुष और महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एलबीएस कॉलेज स्टेडियम परिसर में आयोजित हुआ.

Kotputli News : जयपुर महाखेल कबड्डी का आयोजन, पुरुष वर्ग में पूतली और महिला वर्ग में मोरदा की टीम जीती

Kotputli News, Jaipur : कोटपूतली में जयपुर महाखेल कबड्डी का आयोजन हुआ. जिसमें सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की. जयपुर महाखेल कबड्डी के तहत कोटपूतली विधानसभा स्तर के पुरुष और महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एलबीएस कॉलेज स्टेडियम परिसर में आयोजित हुआ.

नगर महामंत्री और मैदान प्रमुख जितेंद्र शेखावत ने बताया कि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के निर्देश में चल रहे, जयपुर महाखेल कबड्डी में विधानसभा स्तर की क्वालिफाइड टीमों में कोटपूतली बनाम मोरदा के बीच फाइनल मैच में पूतली टीम 73-34 से विजेता रही और महिला वर्ग में मोरदा बनाम कंवरपुरा में मोरदा 40-34 से विजेता रहीं.

मैचों का टॉस और उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ ने किया. उन्होंने बताया कि जयपुर महाखेल में लगभग 6000 खिलाड़ी, 400 कोच- पीटीआई और 1000 भाजपा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ताकि जयपुर ग्रामीण से श्रेष्ठ खिलाड़ी निकल सकें.

इस अवसर पर भाजपा नेता सूबे सिंह मोरोडिया, यादराम जांगल, विक्रम सिंह तंवर, उदय सिंह तंवर, शंकर लाल कसाना, हीरालाल रावत मंडल अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल व रमेश रावत, उप प्रधान राजेन्द्र रहीसा, मैदान प्रमुख मुकेश चनेजा, कमल कसाना, वीरू कसाना, विक्रम कसाना, विजयपाल सिंह बनेठी, धूड़ सिंह शेखावत, महेश शेखावत, अमर सिंह राठौड़, दिनेश कमान्डेंट, सोनू सरपंच सांगटेडा, हरदान नेता, नरेश पनियाला, वीरेंद्र सिंह, दीपक मीणा आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कोच रामफल रावत, सोनू सिंह तंवर, अजीत सिंह चौहान, कमलेश छावडी और लीलाराम पीटीआई, राजपाल पीटीआई व सुभाष पीटीआई के कुशल निर्णयों व निर्देशन में सफल मैच हुए.

रिपोर्टर- अमित यादव

Trending news