Jaipur: श्रीगंगानगर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीलीबंगा हनुमानगढ़ का चिकित्सा अधिकारी 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लौटाते हुए गिरफ्तार किया गया. अब उसके आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है.
Trending Photos
Jaipur: श्रीगंगानगर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीलीबंगा हनुमानगढ़ का चिकित्सा अधिकारी 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लौटाते हुए गिरफ्तार किया गया. अब उसके आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है. बता दें कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा श्रीगंगानगर में कार्रवाई करते हुए डॉ. रोहित चौधरी चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ को परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि वापस लौटाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके साथी के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने और विपक्षी की चोटों को गंभीर नहीं बताने के एवज में डॉ. रोहित चौधरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ द्वारा परिवादी से 45 हजार रुपये नगद और 80 हजार रुपये फोन पे के जरिये रिश्वत राशि प्राप्त कर चुका है, लेकिन एम.एल.सी. रिपोर्ट सही नहीं बनाने से शिकायत होने का अंदेशा होने पर रिश्वत राशि वापस कर रहा था.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. उप अधीक्षक पुलिस श्री संजय कुमार और पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह और उनकी टीमों द्वारा श्रीगंगानगर में ट्रैप कार्रवाई करते हुए डॉ. रोहित चौधरी चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ द्वारा परिवादी को 80 हजार रुपये फोन-पे के जरिए रिश्वत राशि लौटाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स
बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर
प्रसव के कुछ घंटों बाद ही B.Ed परीक्षा देने पहुंची प्रसूता, एंबुलेंस में लेटकर लिखी कॉपी