Jaipur News: चेयरमैन से नाराज चल रहे पार्षदों ने खटखटाया DLB का दरवाजा, जिंतेंद्र मीणा को किया APO
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1785477

Jaipur News: चेयरमैन से नाराज चल रहे पार्षदों ने खटखटाया DLB का दरवाजा, जिंतेंद्र मीणा को किया APO

Jaipur News: राजधानी जयपुर में भी चौमूं नगरपालिका में सुबह किस्सा कुर्सी का शुरू हो गया. स्वायत शासन विभाग ने शहर में लगी तिरंगा लाइट में घोटाला करने के मामले में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा,कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी सहायक अभियंता श्रुति जैन को सस्पेंड कर दिया था.

 

Jaipur News: चेयरमैन से नाराज चल रहे पार्षदों ने खटखटाया DLB का दरवाजा, जिंतेंद्र मीणा को किया APO

Jaipur News: चेयरमैन से नाराज चल रहे पार्षदों ने खटखटाया DLB का दरवाजा.तीनों अधिकारियों का मुख्यालय अलग-अलग जिलों में किया गया था.इधर सस्पेंड अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा जोधपुर हाईकोर्ट से सस्पेंड आदेश पर कोर्ट का स्थगन आदेश लेकर आज सुबह नगर पालिका में पहुंच गए और कार्यभार फिर से ग्रहण कर लिया.

इधर, जितेंद्र मीणा के सस्पेंड होने के बाद DLB निदेशक पहले ही आदेश निकालकर पंकज कुमार मंगल की नियुक्ति दे चुके थे, और पंकज कुमार मंगल ने पदभार ग्रहण भी कर लिया था.लेकिन आज सुबह स्थिति ऐसी बन गई कि जब जितेंद्र मीणा कुर्सी पर आकर बैठ गए और कोर्ट का आदेश का हवाला देकर ड्यूटी जॉइन कर ली. तो ऐसे में पंकज कुमार मंगल के सामने भी समस्या खड़ी हो गई.

 करें तो क्या करें.तब पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी और नगर पालिका चेयरमैन से नाराज चल रहा है कांग्रेस पार्षदों का दूसरा गुट सक्रिय हुआ.पार्षद महेंद्र लांबा और शैलेंद्र चौधरी डीएलबी निदेशक ह्रदेश कुमार के पास पहुंचे और पूरे मामले से अवगत करवाया. 

 DLB निदेशक ह्रदेश कुमार ने तत्काल एक आदेश निकाल कर सस्पेंड EO जितेंद्र मीणा को एपीओ करने का आदेश निकाल दिया और पंकज कुमार मंगल को चौमूं नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी पद पर बने रहने का निर्देश दिया.तब जाकर नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल को राहत मिली.डीएलबी का यह आदेश निकलते ही चेयरमैन और EO जितेंद्र मीणा की पार्षदों के बीच जमकर किरकिरी हुई.पार्षदों के बीच चर्चा सुनने को मिली चौबे जी छब्बे जी बनने गए थे और दुबे जी बन कर आ गए.

ये भी पढ़ें- Bundi News: नवल सागर झील की बढ़ेगी खूबसूरती, पांच करोड़ रुपए का है बजट

 

Trending news