Jaipur News: जयपुर के ज्योति नगर थाना इलाके में कांग्रेस पार्षद भरतराम मेघवाल पर कथित राज परिवार की सुरक्षा में तैनात गार्ड को रॉड और डंडों से पीटने का आरोप लगाया गया है. जयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में आज दोपहर कांग्रेस पार्षद भरतराम मेघवाल ने अमरूदों का बाग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. जमीन राज परिवार की बताई जा रही है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिसीवर नियुक्त किया हुआ है. वही जमीन की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिसीवर द्वारा गार्ड नियुक्त किए गए हैं. पीड़ित गार्ड सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी अचानक पार्षद भरतराम मेघवाल जमीन पर कब्जा करने के लिए आए और जमीन पर खुदाई करवाने लगे. इस पर जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने लाठी डंडों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें...
हनीमून पर निकली दुल्हन पति को ट्रेन में छोड़कर भागी, हरियाणा में शॉपिंग करती पकड़ी गई
गर्ड ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पार्षद द्वारा किए गए हमले के चलते पीड़ित गार्ड सुरेश चंद शर्मा के शरीर पर कई चोट आई हैं. इसके बाद गार्ड की ओर से पुलिस को हमले की सूचना दी गई जिस पर 15 मिनट बाद ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पीड़ित गार्ड ने ज्योति नगर थाने पहुंच पार्षद भरतराम मेघवाल व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पार्षद भरतराम मेघवाल अपने आदमियों के साथ मौके से फरार हो गया. वहीं पार्षद भरतराम मेघवाल द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब पुलिस पार्षद के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.
Reporter- Vinay Pant
यह भी पढ़ें...
पाली का वो मंदिर, जहां होती है 'रॉयल एनफील्ड' की पूजा, ये है रोचक कहानी