Rajasthan News: राजस्थान में शुक्रवार को पहली बार DG-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कल पीएम मोदी द्वारा की जाएगी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही शहर की सजावट का भी काम तेज है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान में पहली बार DG-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 5 से 7 जनवरी तक कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. इस कॉन्फ्रेंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. ऐसे में अभी से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और सजावट की तैयारियां शुरू हो गई है.
पीएम मोदी और गृहमंत्री करेंगे संबोधित
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शाम 04.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सीधे भाजपा मुख्यालय आएंगे. इसके बाद शाम करीब 5 बजे की बैठक में वह विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद करें. बता दे कि 2 दिन पीएम मोदी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन तक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों के 50 डीजीपी, आईजी तथा 150 आईबी के अधिकारी और 50 एटीएस-एसओजी के अधिकारी शामिल होंगे. इसे बेहतर और सफल बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जुटी हुई है.
सुरक्षा व्यवस्था और सजावट की तैयारियां तेज
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जयपुर शहर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एक ओर जहां आरआईसी और राजभवन को एसपीजी ने अपने अंडर में ले लिया है. वहीं, जयपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सभी सरकारी इमारत पर रंग बिरंगी रोशनी की गई है. सरकारी ऑफिस की बिल्डिंग पर विशेष तौर से सजावट का कार्य लगातार जारी है. साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है, जिससे जयपुर शहर और अधिक सुंदर नजर आ रहा है. इसी के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था पर भी पूरा फोकस किया गया है. कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के यातायात में भी बदलाव किया गया है, जिससे आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.
ये भी पढ़ें-Jaipur: सिर्फ 15 मिनट में करनी है जयपुर की राइड, तो बस खर्च करने होंगे इतने रुपये