Jaipur News: हर रविवार मनाया जाएगा सूखा दिवस, मौसमी बीमारियों से बचाव रखने की गई अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2467338

Jaipur News: हर रविवार मनाया जाएगा सूखा दिवस, मौसमी बीमारियों से बचाव रखने की गई अपील

Jaipur News: सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने आमजन से अपील की है. सीएमएचओ ने अपील करते हुए कहा है कि जयपुरवासी प्रत्येक रविवार सूखा दिवस मनाए.

Jaipur News: हर रविवार मनाया जाएगा सूखा दिवस, मौसमी बीमारियों से बचाव रखने की गई अपील
Jaipur News: सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने आमजन से अपील की है. सीएमएचओ ने अपील करते हुए कहा है कि जयपुरवासी प्रत्येक रविवार सूखा दिवस मनाए. सीएमएचओ ने अपील करते हुए कहा कि बढ़ती मौसमी बीमारियों के मद्देनज़र सतर्क रहते हुए प्रत्येक रविवार अपने घरों और आस-पास मच्छरों से बचाव हेतु सूखा दिवस मनाएं.
 
सूखा दिवस के अंतर्गत अपने घर और आस पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें. घमले, पानी के कंटेनर और कूलर इत्यादि की साफ सफाई करें. परिंडों को सुखाकर पानी भरें. साथ ही छत पर पड़े कबाड व डिब्बों इत्यादि का पानी हटाकर सुखा लें.
 
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार का कहना है कि प्रत्येक रविवार इस क्रिया विधि को दोहराएं. इससे मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि पर अंकुश लगाने मे मदद मिलेगी और आप स्वस्थ और निरोग रहेंगे. आमजन से अपील है कि डेंगू नियंत्रण के लिए अपने घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, जिससे मच्छरों की व्यत्पत्ति पर रोक लगाई जा सके.
 
साथ ही घर के दरवाजे खिड़की बंद रखें, जिससे मच्छर अंदर ना आ सके. घर पर रखे कंटेनर, जिसमे पानी एकत्रित होता है उनको नियमित साफ करें. पूरी बांह के कपड़े पहने, जिससे मच्छर आपको न काट सके. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जागरुक रहकर ही डेंगू जैसी बीमाऱी से लड़ा जा सकता है. यदि फिर भी तबियत खराब हो और बुखार आ जाए तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाएं एवं निशुल्क इलाज प्राप्त करें.

Trending news