होली पर चंद्र ग्रहण और उसके बाद सूर्य ग्रहण, तीन राशियों को मिलने वाली है किस्मत की चाबी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2141632

होली पर चंद्र ग्रहण और उसके बाद सूर्य ग्रहण, तीन राशियों को मिलने वाली है किस्मत की चाबी

Astrology : साल 2024 में 25 मार्च को चंद्र ग्रहण (lunar eclipse 2024)है. इसी दिन होली भी है. और फिर 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2024) है. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के बीच महज 15 दिन का अंतर है. ये 15 दिन और फिर इसके आगे के 15 दिन कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाले हैं. इन राशियों की धन दौलत में बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं किस्मत में चार चांद लग जाएंगे.

Surya and Chandra Grahan 2024 Effect

Astrology : साल 2024 में 25 मार्च को चंद्र ग्रहण (lunar eclipse 2024)है. इसी दिन होली भी है. और फिर 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2024) है. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के बीच महज 15 दिन का अंतर है. ये 15 दिन और फिर इसके आगे के 15 दिन कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाले हैं. इन राशियों की धन दौलत में बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं किस्मत में चार चांद लग जाएंगे.

मेष
होली (holi 2024)पर और होली के बाद लग रहे ये दोनों ही ग्रहण आपके लिए लकी साबित होंगे.
अगर आप विवाहित हैं तो समय समय खुशनुमा रहेगा.
आपकी आय में भी खूब इजाफा होगा.
आप नई गाड़ी या घर की खरीद कर पाने में सक्षम होंगे.
जीवन में खुशियों की एंट्री होगी और तरक्की करेंगे.

मिथुन
होली (holi 2024) पर और होली के बाद लग रहे ये दोनों ही ग्रहण आपको आर्थिक सुधार देंगे.
अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है.
अगर आपके पास नौकरी नहीं है तो नई नौकरी मिल सकती है.
मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.
कार्यक्षेत्र में मनचाहा ट्रांसफर संभव है.

सिंह
होली (holi 2024) पर और होली के बाद लग रहे ये दोनों ही ग्रहण आपकी पर्सनालिटी को निखार देंगे.
अब आप आय के साथ ही इसकी बचत भी कर पाएंगे.
मान सम्मान में वृद्धि होगी और नौकरी में तरक्की भी संभव है.
विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.
नई गाड़ी और प्रॉपर्टी की खरीद संभव है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news