Jaipur: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने छोड़ी दक्षिण पश्चिमी सेना की कमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1590704

Jaipur: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने छोड़ी दक्षिण पश्चिमी सेना की कमान

Jaipur  News: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने आज दक्षिण पश्चिमी सेना की कमान छोड़ दी है. 38 वर्षों की सफल सैन्य सेवा के बाद वो सेवानिवृत्त हो गए है. इस मौके पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

Jaipur: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने छोड़ी दक्षिण पश्चिमी सेना की कमान

Jaipur: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने आज दक्षिण पश्चिमी सेना की कमान छोड़ दी है. 38 वर्षों की सफल सैन्य सेवा के बाद वो सेवानिवृत्त हो गए है. इस मौके पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र, जनरल ऑफिसर जून 1983 में डेक्कन हॉर्स में कमीशन हुए थे, जिसकी उन्होंने बाद में कमान संभाली. जनरल ऑफिसर, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से स्नातक हैं और उन्होंने उच्च कमान और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज पाठ्यक्रमों में भाग लिया है.

38 साल के लंबे करियर में, जनरल ऑफिसर ने कई तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया है. उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र में आर्मर्ड ब्रिगेड, आर्मर्ड डिवीजन और स्ट्राइक कोर की कमान संभाली. उन्होंने प्रशिक्षणात्मक कार्यों के रूप में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल, अहमदनगर और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में सैन्य सेवाएं दी है. 

उनकी प्रमुख स्टाफ नियुक्तियों में काउंटर इंसर्जेंसी में  माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, आर्मर्ड डिवीजन के कर्नल जनरल स्टाफ, मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ और दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय में मेजर जनरल स्टाफ शामिल हैं. जनरल ऑफिसर ने रक्षा मंत्रालय (सेना) के इंटीग्रेटेड मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों का निर्वहन किया, जिसमें उप महानिदेशक, मैकेनाइज्ड फोर्स (उपकरण), महानिदेशक सैन्य प्रशिक्षण, महानिदेशक स्टाफ ड्यूटी और उप सेना प्रमुख (IS&C) शामिल हैं.

जनरल ऑफिसर ने 1 अप्रैल 2021 को सप्त शक्ति कमान की बागडोर संभाली थी. अपने कार्यकाल के दौरान, सप्त शक्ति कमान की ऑपरेशनल तैयारियों और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा.सैन्य सेवा में उनके शानदार योगदान के लिए जनरल ऑफिसर को परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ कमेटी कमेंडेशन कार्ड और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सेंट्रल कमांड कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है.इस मौके पर, लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने सप्त शक्ति कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस कर्मचारियों और उनके परिवार सदस्यों को हार्दिक बधाई दी.

Trending news