रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन के लिए इतने का बजट, सांसद दीया कुमारी ने जताया पीएम-रेल मंत्री का आभार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544143

रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन के लिए इतने का बजट, सांसद दीया कुमारी ने जताया पीएम-रेल मंत्री का आभार

Jaipur News: राजसमंद सांसद दीया कुमारी का प्रयास रंग लाया, केंद्र सरकार ने रेल लाइन गेज परिवर्तन के लिए इतने करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया..

रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन के लिए इतने का बजट, सांसद दीया कुमारी ने जताया पीएम-रेल मंत्री का आभार

Jaipur News: राजसमंद सांसद दिया कुमारी के प्रयास रंग लाए हैं. नाथद्वारा से देवगढ़ मंडारिया तक रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन होगा. केंद्र सरकार ने रेल लाइन गेज परिवर्तन के लिए 968 करोड़ 92 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया. बजट स्वीकृति पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे में नाथद्वारा से देवगढ़ तक सिंगल लाइन गेज थी, इससे लोगों को परेशानी हो रही थी. रेलवे बोर्ड और मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस ओर ध्यान दिलाया तो उन्होंने इसकी मंजूरी दी. रेलवे बोर्ड से गेज परिवर्तन की वित्तीय स्वीकृति आ चुकी है. बोर्ड ने 968.92 करोड की स्वीकृति दी है. पहले फेज में 82.5 किमी गेज परिवर्तन का काम होगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जनता को जो सौगात दी है. उसके लिए मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र आभारी रहेगा. दिया कुमारी ने बजट स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री का आभार जताया है. इधर, सांसद दीया कुमारी राज्य की कांग्रेस सरकार भी जमकर बरसी. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोई काम नहीं कर रही है. 

साथ ही प्रदेश में पेपर लीक हो रहा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, जिसकी एक सीमा हो चुकी है. हालात यह है कि बालात्कार की राजधानी राजस्थान, पेपर लीक की राजधानी राजस्थान, बेरोजगारों की राजधानी राजस्थान बन चुकी है. पेट्रोल डीजल के टैक्स में कमी नहीं कर रही है सरकार, वहीं राजस्थान में बिजली की कमी से जनता परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार जनता की परेशानियां दूर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news