jaipur news:अब ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म सीट, हवाई किराया भी आया जमीन पर
Advertisement

jaipur news:अब ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म सीट, हवाई किराया भी आया जमीन पर

jaipur news today: पिछले दिनों तक स्कूलों की छुट्टियां होने की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही थी. लेकिन इन दिनों अब फिर से ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलने लगी है.जयपुर से अलग-अलग शहरों के लिए 20 जुलाई के बाद कन्फर्म सीट उपलब्ध हैं.वहीं इस बार रक्षाबंधन पर भी अधिक बुकिंग नहीं देखी जा रही है. 

jaipur news:अब ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म सीट, हवाई किराया भी आया जमीन पर

jaipur news: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए शहर से बाहर गए बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. जिसके चलते अब ट्रेनें खाली हो गई हैं. जयपुर से मुंबई, भोपाल, लखनऊ, इलाहाबाद, चंडीगढ़ आदि शहरों के लिए जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में 20 जुलाई के बाद से कंफर्म टिकट मिल सकेंगे. लेकिन टिकट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन स्थित काउंटर जाना होगा.रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी ने बताया कि अगर टिकट उस स्टेशन से लिया जाए,जहां से ट्रेन रवाना हो रही है, तो टिकट वेटिंग का होने पर भी कंफर्म हो जाएगा.अगर कंफर्म नहीं भी हुआ तो आरएसी में तो आएगा ही.इसलिए रिजर्वेशन क्लर्क से पूछताछ कर आवेदन करने पर टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक रहेगी.

जानिए, किस ट्रेन में कब मिल सकती हैं कन्फर्म टिकट
- 12976 जयपुर-मैसूर में 20 जुलाई के बाद से सभी श्रेणियों में कम वेटिंग
- 14854 जोधपुर-वाराणसी में 20 जुलाई के बाद स्लीपर में 20 वेटिंग, 3 एसी में आरएसी- 5/6
- 14858 जोधपुर-हावड़ा में 20 जुलाई के बाद स्लीपर में 10 वेटिंग, 3 एसी में सीट उपलब्ध

- 19031 अहमदाबाद-ऋषिकेश में 20 जुलाई को स्लीपर में 62, 3 एसी में 19 वेटिंग

- 12413 अजमेर-जम्मूतवी में 20 के बाद से स्लीपर में 26 वेटिंग, 3 एसी में आरएसी

- 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस में 20 के बाद से स्लीपर में आरएसी, 3 एसी में सीट उपलब्ध

- 12956 जयपुर-बॉम्बे सुपर में 20 जुलाई के बाद स्लीपर में आरएसी, 3 एसी में सीट उपलब्ध

हवाई किराया हुआ कम

जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित होने वाली 450 
से अधिक ट्रेनों में 20 सितंबर तक कंफर्म टिकट मिलने के चांसेस हैं. कई रूट पर टिकट वेटिंग का तो मिलेगा, लेकिन 100 वेटिंग तक का टिकट भी कंफर्म हो जाएगा. वहीं अगर ये टिकट ट्रेन के शुरुआती स्टेशन यानी ओरिजनेटिंग स्टेशन से लिया जाए, तो टिकट के कंफर्म होने और आरएसी में आने की अधिक संभावना है. ट्रेनों के साथ ही हवाई किराए में भी इन दिनों राहत देखने को मिल रही है. जयपुर से चलने वाली फ्लाइट्स में कई शहरों के लिए हवाई किराया कम हुआ है.

- जयपुर से मुम्बई के लिए 20 जुलाई को हवाई किराया 3609 रुपए

- जयपुर से दिल्ली के लिए 20 जुलाई को किराया 2290 रुपए

- जयपुर से बेंगलूरु के लिए 20 जुलाई को किराया 5426 रुपए

- जयपुर से हैदराबाद के लिए 20 जुलाई को किराया 4742 रुपए

- जयपुर से सूरत के लिए 20 जुलाई को किराया 3681 रुपए

- जयपुर से अहमदाबाद के लिए 20 जुलाई को किराया 4376 रुपए

- जयपुर से पुणे के लिए 20 जुलाई को किराया 4453 रुपए

उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे के लिए जुलाई से सितंबर तक ऑफ सीजन होता है.जिसमें अधिकांश रूट की ट्रेनों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी से भी कम रहती है.ऐसा संभवतया पहली बार हो रहा है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी ट्रेनों में टिकट आसानी से उपलब्ध है.हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों में थोड़ी वेटिंग रहेगी.श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद यानी 20 सितंबर के बाद फिर से ट्रेनों में वेटिंग बढ़ जाएगी.

 

 

Trending news