Jaipur News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर भले ही हरियाणा में प्रवेश कर गई हो. लेकिन प्रदेश में सियासी बयान बाजी अभी कम नहीं हुई है. भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से रवानगी पर राहुल गांधी के प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गले मिलने पर बीजेपी ने तंज कसा है.
Trending Photos
Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर भले ही हरियाणा में प्रवेश कर गई हो. लेकिन प्रदेश में सियासी बयान बाजी अभी कम नहीं हुई है. भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से रवानगी पर राहुल गांधी के प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गले मिलने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने उनके सवालों के जवाब नहीं दिए. लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं से गलबहियां करके गए हैं, लेकिन जनता को यह नहीं बताकर गए कि क्या प्रदेश की जनता को अब शेष बचे कांग्रेस सरकार के शासन में स्थायित्व और सुरक्षा मिलेगी ?
यह भी पढ़ें - बेटे की मौत से आहत पूरे परिवार ने की खुदकुशी, मासूम की लाश को लेकर कुंए में कूदे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 17 दिन के सफर के बाद बुधवार को अलवर से हरियाणा में प्रवेश कर गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने यात्रा के राजस्थान में रहने के दौरान राहुल गांधी से हर रोज एक सवाल किया. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा 17 दिन राजस्थान में रही. इस दौरान उनसे हर दिन प्रदेश की जनता से जुड़े सवाल किए. राहुल गांधी ने उनमे किसी भी सवाल का जवाब ने नहीं दिया. राहुल गांधी जाते जाते प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ गलबहियां करके गए, लेकिन ये नहीं बता कर गए कि क्या प्रदेश की जनता को अब शेष बचे कांग्रेस सरकार के शासन में स्थायित्व और सुरक्षा मिलेगी ?
यह भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना को लेकर मंत्रालय की चिट्ठी पर विधायक ने बोल दी बड़ी बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले 17 दिन से चल रही राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन यात्रा राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर समाप्त हो गई. जाते-जाते राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गले मिले, लेकिन जो 17 सवाल हमने राहुल गांधी से किये उनके जवाब नहीं आए. पूनिया ने कहा कि हमारे सवाल कोई राजनीति से जुड़े हुए नहीं थे.
हमने प्रदेश की आम आवाम से जुड़े सवाल उनसे किये जिसमे किसानों का कर्जा, माफी कानून व्यवस्था , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , महिला सुरक्षा, युवा, जनजाति, बुनियादी विकास इन सब मुद्दों को लेकर सवाल पूछे थे. मैंने उनसे आग्रह किया था कि राजस्थान की सरजमी पर रहते हुए आम जनता से जुड़े सवालों का जवाब दें, नहीं देकर गए, लेकिन कल राहुल गांधी जाने से पहले प्रदेश कंहरेस नेताओं से गलबहियां कर रहे थे, पूनिया ने कहा कि अब जरा राहुल गांधी क्या राजस्थान की जनता का भरोसा दे पाएंगे कि 4 साल तक अंतर विरोध के बाद जिस तरह का कुशासन और भ्रष्टाचार राजस्थान में उनकी सरकार ने दिया वो खत्म होगा.
क्या आपस के झगड़े से आम जनता को हैरान और प्रश्न अब नहीं होना पड़ेगा. क्या किस्सा कुर्सी का राजस्थान में खत्म होगा. क्या वो सुनिश्चित करेंगे कि उन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाएंगे. क्या राजस्थान में राजनीतिक अस्थिरता फिर से नहीं होगी. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि प्रदेश की जनता को पिछले 4 वर्षों में किस तरह के शासन को भुगतना पड़ा , उस पाप का प्रायश्चित कैसे होगा. राहुल गांधी बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं, लेकिन क्या राजस्थान की छोटी जनता को यह भरोसा तो दे जाए राजस्थान में अब कांग्रेस पार्टी की सरकार के बचे शेष शासन में वो कोई स्थायित्व और सुरक्षा दे पाएंगे.