Jaipur: बेटी की शादी के लिए कैश लेने आए व्यक्ति को बातों में उलझाया, फिर बदमाश उठा ले गया पैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1463652

Jaipur: बेटी की शादी के लिए कैश लेने आए व्यक्ति को बातों में उलझाया, फिर बदमाश उठा ले गया पैसे

Jaipur News: जयपुर में पिता को बातों में लगाकर आरोपी ने 50 हजार रुपये पार कर लिए. पीड़ित ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. 

Jaipur: बेटी की शादी के लिए कैश लेने आए व्यक्ति को बातों में उलझाया, फिर बदमाश उठा ले गया पैसे

Jaipur News: राजधानी जयपुर में इन दिनों ध्यान भटकाकर लूट करने वाला गिरोह सक्रिय है. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से साढे 3 लाख रुपये निकलवाने गया था.

इस दौरान पिता को बातों में लगाकर आरोपी ने 50 हजार रुपये पार कर लिए. पीड़ित ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया कि आगरा रोड निवासी बजरंग लाल अपनी बेटी की शादी के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैंक से रुपये लेने आए थे. 

जामड़ोली निवासी बजरंग लाल शर्मा ने बैंक से नकदी निकाली थी, जिसके बाद को वहां पर मौजूद तकरीबन 50 साल की उम्र के एक व्यक्ति ने बातों में उलझाया और इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. आरोपी व्यक्ति ने वारदात से पहले पीड़ित को नसीहत दी कि आजकल बैंक में फटे नोट आ रहे हैं.  

खासतौर पर पांच सौ रुपये के तो सबसे ज्यादा फटे हुए नोट बैंकों में जमा कराए जा रहे हैं. इस पर परिवादी उस व्यक्ति की बातों में आ गया और काउंटर के पास ही नोट जांचने लगा. इस दौरान उस व्यक्ति ने परिवादी के नोटों की गड्डी को हाथ में उठाते हुए कहा कि जिस जगह पर गड्डी पर रबर बेंडिंग लगी होती है. 

उस जगह से नोट की जांच करें क्योंकि नोट वहीं से फटे होते हैं. इस पर परिवादी ने नोट की जांच करना जारी रखा और वह व्यक्ति वहां से चला गया. जब परिवादी ने राशि गिनी तो वह साढे 3 लाख के स्थान पर 3 लाख ही मिले. 

इसके बाद परिवादी ने उस व्यक्ति को बैंक के अंदर और बाहर काफी तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पीड़ित की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news