जयपुर में 200 फीट चौराहे पर जाम से मिलेगी निजात, मानसरोवर-वैशाली-सिरसी आने-जाने वालों के लिए बनेगा अंडरपास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2471842

जयपुर में 200 फीट चौराहे पर जाम से मिलेगी निजात, मानसरोवर-वैशाली-सिरसी आने-जाने वालों के लिए बनेगा अंडरपास

राजस्थान में जयपुर में अजमेर रोड 200 फीट पुलिया जंक्शन (चौराहे) पर लगने वाले जाम से आने वाले दिनों में निजात मिलेगी. इस जंक्शन पर सुगम ट्रेफिक संचालन के लिए NHAI ने प्लान तैयार किया है. इसके तहत यहां दो फ्लाओवर, जबकि अप-डाउन के लिए दो अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा. 

jaipur news

Jaipur News: जयपुर में अजमेर रोड 200 फीट पुलिया जंक्शन (चौराहे) पर लगने वाले जाम से आने वाले दिनों में निजात मिलेगी. इस जंक्शन पर सुगम ट्रेफिक संचालन के लिए NHAI ने प्लान तैयार किया है. इसके तहत यहां दो फ्लाओवर, जबकि अप-डाउन के लिए दो अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत आएगी. ये काम नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) करवाएगा.

शहर के व्यस्त चौराहों में से एक अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाइपास चौराहे की सूरत बदलेगी. यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डीपीआर बनाकर निर्माण कार्य शुरू कर देगा. दरअसल अजमेर रोड 200 फ़ीट चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक से लगने वाले जाम से आमजन को निजात दिलाने के लिये नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) प्लांनिग कर रहा है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि यहां ट्रेफिक जाम की समस्या कई साल से हो रही है. यहां के जनप्रतिनिधि के अलावा जेडीए, जिला प्रशासन और ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों से भी चर्चा हो चुकी है. जिसके बाद यहां हमने एक प्लान तैयार किया है, जिस पर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा.

ये होगा प्रोजेक्ट
- मानसरोवर से वैशाली नगर, सिरसी रोड, कालवाड़ रोड आने-जाने वाले ट्रेफिक के लिए अंडरपास बनाया जाएगा. अभी सबसे ज्यादा जाम इन दोनों ही अप-डाउन रूट पर रहता है. यहां सुबह-शाम 2 या तीन बार सिग्नल होने पर भी चौराहा पार करना मुश्किल होता है.

- ये दोनों अंडरपास 650 से 850 मीटर की लम्बाई में बनाए जाएंगे.

- सोडाला, पुरानी चूंगी से आने वाला ट्रेफिक जो भांकरोटा, बगरू, अजमेर की तरफ जाता है उसके लिए इस चौराहे पर एक डबल लेन का फ्लाइओवर बनाया जाएगा. ये फ्लाइओवर वन-वे होगा.

- अजमेर, बगरू, भांकरोटा की दिशा से सोडाला, पुरानी चूंगी जाने वाला ट्रेफिक वर्तमान में जिस तरह जाता है वैसे ही गुजरेगा.

- अजमेर, बगरू, भांकरोटा की दिशा से दिल्ली, सीकर जाने वाले ट्रेफिक के लिए 200 फीट पुलिया के समानान्तर एक नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा. ये फ्लाइओवर करीब 1600 मीटर या उससे भी ज्यादा लंबाई में होगा.

बहरहाल, इस चौराहे पर वाहनों का भारी दबाव रहता है. कई बार तो ऐसा जाम लगता है कि एक से डेढ़ घंटे में स्थिति सामान्य हो पाती है. दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक जाम से परेशान रहते हैं. रोजाना लगने वाले इस जाम के कारण लोग घरों से ऑफिस के लिए जल्दी निकलते हैं, जिससे ऑफिस पहुंचने में देरी ना हो जाये. फ्लाईओवर और अंडरपास होने के बाद लाखों वाहन चालकों की राह सुगम होगी. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news