jaipur News:अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर, 3 दिन चलेगा सघन अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436944

jaipur News:अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर, 3 दिन चलेगा सघन अभियान

jaipur News: प्रदेश में राज्य के माइंस विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया है 

jaipur News:अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर,  3 दिन चलेगा सघन अभियान

jaipur News: प्रदेश में राज्य के माइंस विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया है . इस अभियान के बारे में  अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी माइनिंग अधिकारियों को शुक्रवार को ही अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधीक्षको से संपर्क कर प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं शुक्रवार को  बिना रवन्ना या टीपी के खनिज परिवहन करते हुए 13 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किए गए है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को स्टोनमार्ट के उद्घाटन पर कहा था कि राज्य सरकार अवैध खनन के प्रति गंभीर है और निरंतर अभियान चलाकर इस पर रोक लगाने के प्रयास कर रही है. प्रदेश में वैध खनन को बढ़ावा देने और अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की चर्चा करने के साथ ही सुरक्षित माइनिंग व खनन कार्य में लगे श्रमिकों के स्वास्थ्य के प्रति भी सरकार की गंभीरता जताई थी. मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश के साथ ही विभाग एक्शन मोड पर आ गया है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक के लिए एक और विभाग द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए अभियान चलाकर बड़ी मशीनरी की जब्ती और एफआईआर व गिरफ्तारी जैसे कठोर कदम उठाए जा रहे हैं वहीं वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए खनिज ब्लाक तैयार कर ई नीलामी की जा रही है ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने फील्ड अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अवैध खनन गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय व्याप्त सके. उन्होंने रात में गश्त पर विशेष ध्यान दें.

अभियान में फील्ड अधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि वे अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण गतिविधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें. अभियान की मोनेटरिंग निदेशालय स्तर पर की जाएगी और अधिकारियों को प्रतिदिन की कार्रवाई की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर वृत में कार्रवाई करते 6 वाहन जब्त किए गए है. इनमें अलवर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वहीं दो ट्रेक्टर ट्राली, सीकर में दो वाहन, टोंक में एक वाहन और नीम का थाना में आयरन ओर का डम्पर जब्त किया गया है. जयपुर वृत में एक एफआईआर और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.अलवर में एमई श्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा कार्रवाई की गई है.
धौलपुर के बाड़ी में बिना रवन्ना के सेंड स्टोन का परिवहन करते हुए एक वाहन को जब्त किया है. सलूंबर टीम द्वारा दोवड़ा पुलिस स्टेशन पर बिना रवन्ना के बजरी डम्पर को जब्त कर सुपुर्द किया है. उदयपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सेमरी के पास एक डम्पर और घासा गांव के पास एक वाहन जब्त किया है. इसके साथ ही 2 लाख 34 हजार 300 रु. का जुर्माना लगाया है. चुरु टीम द्वारा बिना रवन्ना टीपी के तीन वाहनों पर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news