Jhunjhunu : रोडवेज बस ने मारी ट्रांसफॉर्मर को टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan984693

Jhunjhunu : रोडवेज बस ने मारी ट्रांसफॉर्मर को टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां

जयपुर से झुंझुनूं की तरफ आ रही हनुमानगढ़-जयपुर रुट की रोडवेज बस ने सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jhunjhunu : राजस्थान झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के मुकुंदगढ़ कस्बे में जयपुर-सीकर रोड़ पर बड़ा हादसा टल गया. जयपुर से झुंझुनूं की तरफ आ रही हनुमानगढ़-जयपुर रुट की रोडवेज बस ने सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रांसफॉर्मर में जोरदार धमाका हुआ.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Roadways और Police आमने-सामने, पास की लड़ाई में काटे धड़ाधड़ चालान

घटना (Rajasthan News) के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. बस की टक्कर लगने के साथ ही इलाके की बिजली गुल हो गई. उधर हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस छोड़कर भाग गया. बस की सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया. मौके से पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. 

हादसे (Accident) के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति 7 घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही. डिस्कॉम जेईएन संजेश चौधरी ने बताया कि टक्कर लगने से निगम को करीब दो लाख 77 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

Reporter- Sandeep Kedia

Trending news