RBSE 12th Arts Result 2023: आरबीएसई राजस्थान 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत का जिला जोधपुर ने 12वीं आर्ट्स के नतीजों में टॉप किया है. वहीं प्रतापगढ़ सबसे निचले पायदान पर रहा है.
Trending Photos
RBSE 12th Arts Result 2023: आरबीएसई राजस्थान 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं,आपको बता दें कि जोधपुर ने पहले पायदान पर जगह बनाई है. तो वहीं प्रतापगढ़ आर्ट्स स्ट्रीम के परिणामों में सबसे निचले पायदान पर रहा है. जोधपुर का पासिंग प्रतिशत 96.21 रहा है. जबकि अजमेर का 91,39, अलवर का 92. 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.वहीं हिंदी (COMP.) में 97.46 फीसदी बच्चे पास हुए हैं,
इंग्लिश में 96 फीसदी बच्चे पास हुए.इकोनॉमिक्स में 94.98 फीसदी बच्चे पास हुए. पॉल साइंस में 96.55 फीसदी बच्चे पास हुए.संस्कृत में 95.83 फीसदी बच्चे पास हुए. हिस्ट्री में 97.09 फीसदी बच्चे पास हुए.ज्योग्राफी में 96.09 फीसदी बच्चे पास हुए.ड्राइंग में 94.59 फीसदी बच्चे पास हुए. होम साइंस में 93.25 फीसदी बच्चे पास हुए.हिंदी-SAH में 97.39 फीसदी पास हुए.
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 92.63 फीसदी रहा और प्राइवेट का 35.53 फीसदी रहा. कुल रिजल्ट 92.35 फीसदी रहा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जोधपुर अव्वल
01-अजमेर, 91.39
02-अलवर, 92.90
03-बांसवाड़ा, 91.41
04-बाड़मेर, 95.12
05-भरतपुर, 91.48
06-भीलवाड़ा, 93.68
07-बीकानेर, 92.12
08-बूंदी, 88.64
09-चित्तौड़गढ़, 92.42
10-चूरू, 92.93
11-डूंगरपुर, 93.10
12-जयपुर,92.15
13-जैसलमेर, 95.19
14-जालोर, 94.94
15-झुंझुनू, 95.06
16-झालावाड़, 90.01
17-जोधपुर, 96.21
18-कोटा, 87.29
19-नागौर, 96.07
20-पाली, 92.88
21-सवाईमाधोपुर, 90.34
22-सीकर, 95.38
23-सिरोही, 91.97
24-श्रीगंगानगर,92.53
25-टोंक, 91.94
26-उदयपुर, 89.64
27-धौलपुर, 86.68
28-दौसा, 92.00
29-बारां, 89.56
30-राजसमंद, 93.29
31-हनुमानगढ़, 93.07
32-करौली, 88.68
33-प्रतापगढ़ 86.08