18 मार्च को एक अजीब संयोग बनता हुआ नजर आ रहा है. हिंदू-मुस्लिम धर्म के दो बड़े त्योहार एक साथ मनाई जाएंगे.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में 18 मार्च सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनेगा. यह 18 मार्च को एक अजीब संयोग बनता हुआ नजर आ रहा है. हिंदू-मुस्लिम धर्म के दो बड़े त्योहार एक साथ मनाई जाएंगे, जहां एक तरफ हिंदू धर्म का धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम धर्म का शबे बारात का त्योहार मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-'जल जीवन मिशन' में पहले खिलाई चहेतों को मलाई, 2 साल बाद पाइप खरीद में शर्तों की आई याद
इन दोनों ही त्योहारों के मौके पर दान पुण्य का काम 18 मार्च को सुबह से ही जारी रहेगा. दोनों त्योहार एक साथ होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी काफी अर्लट नजर आ रहा है. इन दोनों ही त्योहारों के एक साथ होने के मौके पर मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि बहुत ही अच्छा संयोग है. दोनों धर्म के दो बड़े पर्व एक साथ मनाए जाएंगे. हमारी सभी लोगों से अपील है कि किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ नहीं हो इसलिए वह ध्यान रखते हुए पर्व मनाए. हम कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे. भाईचारा निभाते हुए एक दूसरे का ख्याल रखते हुए पर्व को उत्साह के साथ मनाए.