सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल ने निवेशकों को आकर्षित किया है. विदेशी निवेशकों की मांग, औद्योगिक मांग में सुधार और बाज़ार के सपोर्ट ने कीमतों में तेज़ी लाई है.
Trending Photos
Gold-Silver Price Today: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोना चांदी की कीमतों में अचानक उछाल देने को मिला. सोना कीमतों में आज 1000 से 800 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल हुआ है. (Gold Price Today) फरवरी 2022 में पहली बार सोने की कीमतों ने 51 हजार का आंकड़ा छुआ है.
24 कैरेट सोना 51,100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.वहीं, चांदी कीमतों में (Silver Price Today) में चांदी कीमतों में भी रिकार्ड तेजी का दौर जारी है. चांदी कीमतों में आज 1500 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई है. सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल ने निवेशकों को आकर्षित किया है. विदेशी निवेशकों की मांग, औद्योगिक मांग में सुधार और बाज़ार के सपोर्ट ने कीमतों में तेज़ी लाई है.
यह भी पढ़ें: आरएएस भर्ती-2021: हाईकोर्ट ने RPSC को लगाई फटकार, 15 फरवरी तक कमेटी का रिकॉर्ड करे पेश
अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ जयपुर के सराफा बाजार मे भी सोना और चांदी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. घरेलू मांग भी कीमतों में दम भर रही है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना कीमतों में 1000 से 800 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही.
24 कैरेट सोना 51000 के पार
जयपुर सर्राफा बाजार के मुताबिक, सोना 24 कैरेट 51,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 49,000 रुपए, सोना 18 कैरेट 40,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी की कीमतों में 1500 की बढ़ोतरी
चांदी कीमतों में 1500 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. जयपुर में फरवरी माह के सबसे उच्च स्तर पर चांदी है. आज चांदी रिफाइन 65,700 रुपए प्रति किलो रही. वैवाहिक खरीद के चलते घरेलू बाजार में रंगत बनी हुई है. कीमतों में तेजी के बावजूद खरीद जारी है। वैवाहिक सीजन के चलते घरेलू मांग में भी सुधार है. निवेशकों का समर्थन मिलने से भी तेजी का दौर बना हुआ है.