Vastu Tips: तुलसी एक ऐसा पौधा जिसको लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है और जिस घर में तुलसी होती है वहां विष्णुपत्नी का वास होता है. इसके साथ ही घर में तुलसी का पौधा होने से पवित्रता बनी रहती है और नकारत्मकता दूर होती है. वहीं तुलसी के औषधीय गुण भी हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को बहुत शुभ माना गया है और हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए. घर में तुलसी का पौधा होने से क्लेश दूर होते हैं और परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
ये भी पढ़ें: Rahu Transit 2022: मेष राशि में जा रहे राहु, किसको करेंगे परेशान और कौन होगा मालामाल जानिएं यहां
अधिकमास में जिस घर में तुलसी की पूजा होती है, वहां सुख-समृद्धि और सौभाग्य बना रहता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने का सबसे उत्तम महीना कार्तिक का होता है. लेकिन तुलसी का पौधा लगते हुए इन बातों को ख्याल रखना जरूरी है नहीं तो सौभाग्य नहीं दुर्भाग्य का कारक हो सकता है तुलसी का पौधा.
- तुलसी के पौधे को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए नहीं तो शारीरिक के साथ-साथ आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ता है
- तुलसी को विष्णु प्रिया मान गया है, जब भी तुलसी पर जल अर्पित करें तो बालों को बांध लें.
- तुलसी के आसपास जूठन, जूते-चप्पल, झाड़ू या कचरा नहीं रखना चाहिए.
- जिस गमले में तुलसी का पौधा लगा हो उसमें कोई अन्य पौधा नहीं लगाए.
- तुलसी के आस पास कांटेदार पौधों को नहीं लगाए.
- तुलसी को दूध मिला हुआ जल अर्पित करें इससे तुलसी हरी भरी रहती है.
- तुलसी के पौधे को हमेशा आंगन में लगाना चाहिए, इसे छत पर नहीं रखना चाहिए.
- तुलसी का पौधा किचन में भी लगाया जा सकता है इससे परिवार में कलह, क्लेश दूर होता है.
- कारोबार में नुकसान हो रहा है तो तुलसी को दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें और हर शुक्रवार को सुबह कच्चा दूध चढ़ाएं. इसके अलावा मिठाई का भोग लगाकर किसी सुहागिन स्त्री को मीठी चीज दें. इससे कारोबार में फायदा होने लगेगा.
- अगर आपकी शादी होने में दिक्कत आ रही है तो तुलसी को अग्नि कोण में लगाएं और हर रोज जल चढ़ाएं. इससे आपकी शादी जल्द हो जाएगी.
- तुलसी के पौधें को पूर्व दिशा की खिड़की के पास रखने से यदि बच्चे जिद्दी हो तो उनका जिद्द करना बंद हो जाता है.
- तुलसी को तोड़ने ही नहीं, बल्कि इसे लगाने और पूजा में इस्तेमाल करने को लेकर भी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. इस घर के आंगन में यानि बीचो-बीच में लगाना चाहिए.