राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगी कृष्णा पूनिया, कहा-बजट में खेलों के लिए काफी कुछ मिलेगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096245

राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगी कृष्णा पूनिया, कहा-बजट में खेलों के लिए काफी कुछ मिलेगा

चिड़ावा पहुंचने पर कृष्णा पूनिया का स्वागत किया गया. इस मौके पर पूनिया ने बताया कि वह रविवार को अपना नया पदभार संभालेंगी.

राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगी कृष्णा पूनिया, कहा-बजट में खेलों के लिए काफी कुछ मिलेगा

Jhunjhunu: हाल ही में राज्य सरकार ने सादुलपुर से विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट कृष्णा पूनिया को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार कृष्णा पूनिया अपने क्षेत्र चूरू के सादुलपुर पहुंची.

इससे पहले उनका झुंझुनूं, चिड़ावा और पिलानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा खिलाड़ियों ने स्वागत किया. चिड़ावा पहुंचने पर कृष्णा पूनिया का स्वागत किया गया. इस मौके पर पूनिया ने बताया कि वह कल, यानि कि रविवार को अपना नया पदभार संभालेंगी.

ये भी पढ़ें- भाई-बहन के पास मिली 5 करोड़ की ऐसी चीज कि देखते ही उड़े होश

उन्होंने कहा कि शेखावाटी में काफी हुनर है. इस हुनर को तलाशकर तराशने का काम किया जाएगा. वहीं खेलों के लिए इस बार आने वाले बजट में कई सौगातें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देने वाले हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजट से पहले हर विधायक को उनके क्षेत्र की जरूरतों को पूछ रहे हैं. निश्चित रूप पिलानी विधाननसभा को भी अलग से सौगातें मिलेंगी.

Report- Sandeep Kedia

Trending news