Rajasthan Live Update: आज CM भजनलाल शर्मा यूपी के दौरे पर, राधा मोहन अग्रवाल भाजपा संगठन चुनाव को लेकर लेंगे बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2528358

Rajasthan Live Update: आज CM भजनलाल शर्मा यूपी के दौरे पर, राधा मोहन अग्रवाल भाजपा संगठन चुनाव को लेकर लेंगे बैठक

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सीएम शर्मा सुबह 10 जयपुर से कानपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं सुबह करीं 10:55 बजे कानपुर से बाँदा के लिए रवाना होंगे. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में स्टेकहोल्डर्स की बैठक लेंगे, जिसमें आबकारी नीति संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते, वाणिज्य कर विभाग की आयुक्त, राजस्थान राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक शामिल होंगे.

Rajasthan Live Update: आज CM भजनलाल शर्मा यूपी के दौरे पर, राधा मोहन अग्रवाल भाजपा संगठन चुनाव को लेकर लेंगे बैठक
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. उनका दौरा सुबह 10 बजे जयपुर से कानपुर के लिए रवाना होने से शुरू होगा. इसके बाद, वे सुबह 10:55 बजे कानपुर से बाँदा के लिए रवाना होंगे. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में स्टेकहोल्डर्स की बैठक लेंगे, जिसमें आबकारी नीति संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते, वाणिज्य कर विभाग की आयुक्त, राजस्थान राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक शामिल होंगे.

24 November 2024
08:44 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं झुंझुनूं के निर्वाचित भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू आज जाएगे जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित मीटिंग में होंगे शामिल, थोड़ी देर बाद विधायक राजेंद्र भांबू झुंझुनूं से जयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान

08:43 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण) पुलिस पस्त, चोर मस्त,  खेतो से फिर चोरी हुए फव्वारों के नोजल,  मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गुढ़ा बैजनाथपुरा में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,  खेतों से 10 किसानों के 125 से अधिक नोजल चोरी,  इससे पहले भी तीन बार हो चुकी है नोजल चोरी की वारदात, आज तक एक भी वारदात का नहीं हुआ खुलासा,  ग्रामीणों ने मनोहरपुर थाना पुलिस को दी सूचना

07:53 AM

Rajasthan Live News: जयपुर के आसपास चल रहे 80 ईट भट्टे, NGT ने स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पर जताई नाराजगी, कहा-क्षेत्रीय अधिकारी लापरवाह-बेईमान,इन पर कार्रवाई हो, ट्रिब्यूनल में दायर याचिका में कहा गया, बस्सी तहसील के क्लस्टर में बिना वैध अनुमति के चल रहे ईट-भट्टे

07:49 AM

Rajatshan Live News: जयपुर और उसके आसपास चल रहे 80 ईट भट्टों को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर नाराजगी जताई है. एनजीटी ने कहा है कि क्षेत्रीय अधिकारी लापरवाह और बेईमान हैं, और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. एनजीटी में दायर एक याचिका में कहा गया है कि बस्सी तहसील के क्लस्टर में बिना वैध अनुमति के ईट-भट्टे चल रहे हैं. यह याचिका राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ दायर की गई है. ¹

06:58 AM

Rajatshan Live News: केंद्र की अमृत 2.0 योजना अगले महीने से धरातल पर उतरेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. इस योजना के तहत शहरी घरों में स्मार्ट पानी के मीटर लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओं को केवल उपयोग किए गए पानी का चार्ज देना होगा. राज्य के 176 शहरों और कस्बों तक यह योजना पहुंचेगी, जिससे 8.35 लाख कनेक्शन लगेंगे और 35.22 लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा. यह योजना शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

06:57 AM

Rajatshan Live News: भाजपा संगठन चुनाव को लेकर आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. यह बैठक संगठन पर्व को लेकर होगी और आज दोपहर एक बजे भाजपा मुख्यालय में आयोजित की जाएगी. इस प्रदेश स्तरीय बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल होंगे. इसके अलावा, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान संगठन पर्व की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

Trending news