Rajasthan Live News: ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामले में 168 घंटे से अधिक समय से चेतना को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. रेस्क्यू टीम ने अब तक करीब साढ़े पांच फीट तक टनल की खुदाई कर ली है. इस ऑपरेशन में खेतड़ी और भीलवाड़ा से हाई टेक्नोलॉजी के उपकरण मंगवाए गए हैं, साथ ही एयरफोर्स और लोकल इंजिनियर भी मौके पर बुलाए गए हैं. टनल और बोरवेल के गड्ढे के मिलान के लिए एक्यूरेसी को लेकर एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है. तेजी लाने के लिए अब गड्ढे में 3 जवान उतारे गए हैं. भरतपुर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज भरतपुर आएंगे और भरतपुर विकास प्राधिकरण में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 60वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. यह समारोह एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श होगा.