सोडाला एलिवेटेड पर लोड टेस्ट का काम शुरू, की जा रही है गुणवत्ता की जांच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219621

सोडाला एलिवेटेड पर लोड टेस्ट का काम शुरू, की जा रही है गुणवत्ता की जांच

जयपुर के हवासड़क पर बन रहे एलिवेटेड रोड पर लोड टेस्ट का काम आज से जेडीए में शुरू करवा दिया है. 28-28 टन के 8 ट्रेलर 22 गोदाम स्थित एलिवेटेड रोड के 2 स्पान पर खड़े किए गए. 

सोडाला एलिवेटेड पर लोड टेस्ट का काम शुरू

Jaipur: जयपुर के हवासड़क पर बन रहे एलिवेटेड रोड पर लोड टेस्ट का काम आज से जेडीए में शुरू करवा दिया है. 28-28 टन के 8 ट्रेलर 22 गोदाम स्थित एलिवेटेड रोड के 2 स्पान पर खड़े किए गए. इन दोनों के स्पान पर कुल 232 तन का लोड डाला गया. करीब 3 दिन चलने वाले इस लोड टेस्ट में एलिवेटेड रोड की कुल क्षमता का डेढ़ गुना लोड टेस्ट करके इसकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी. 

जेडीए के इंजीनियर अरुण शर्मा और विवेक शर्मा ने बताया कि एलिवेटेड रोड को अजमेर रोड एलिवेटेड से कनेक्ट करने का काम चल रहा है जो जून के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा 22 गोदाम पर रेलवे क्रॉसिंग के पास 2 स्पान को कनेक्ट करने का काम बचा है. इस काम के पूरा होने के बाद हवा सड़क और चंबल पावर हाउस के सामने लोड टेस्ट किया जाएगा. संभावना है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक लोड टेस्ट का काम पूरा होने के बाद इस पर से ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना-चांदी कीमतों में सीजन की बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, जानें ताजा भाव 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

Trending news