Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने गहलोत पर करोड़ों की जमीन कौडियों के भाव अपने रिश्तेदारों को देने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर एक बार निशाना साधा. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने गहलोत पर आरोप लगाया है. उन्होंने गहलोत पर रिश्तेदारों को उपकृत करने के लिए करोड़ों की जमीन कौडियों के भाव देने का आरोप लगाया. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ (Rakhi Rathore) ने कांग्रेस को नारी विरोधी बताया.
15 करोड़ की जमीन 3 करोड़ में दिलवाई- चतुर्वेदी
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरण चतुर्वेदी और प्रवक्ता राखी राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए. चतुर्वेदी ने कहा कि अशोक गहलोत ने सरकार में रहते अपने रिश्तेदारों को उपकृत किया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रिश्तेदारों को ग़लत तरीके से जमीन और माइंस आवंटित की. जोधपुर में अशोक गहलोत के रिश्तेदार को 15 करोड़ की जमीन 3 करोड़ में दी गई. पिछली सरकार ने युवाओं के सपनो को तोड़ने का काम किया. लेकिन भजनलाल सरकार ने युवाओं के सपनो को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की. बीजेपी सरकार बिना दबाव के लगातार कारवाई कर रही है. हमारी सरकार में 11 पेपर हुए एक भी लीक नहीं हुआ. पेपर लीक मामले में 64 लोग गिरफ्तार हुए और 29 एसआई गिरफ्तार किए.
25 सीटें जीतने का दावा
गौरव वल्लभ की जॉइनिंग पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में एक माह में 8 हजार लोग बीजेपी से जुड़े हैं. इनमें 25-30 कांग्रेस समेत बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस में नेतृत्व हीनता है. मुझे लगता है चुनाव के बीच में भी कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी छोड़ सकते है. जिसको आना है भाजपा की विचारधारा के साथ आएं हैं. हमारे कार्यक्रमों के साथ आए हैं और मोदी के कार्यों के विश्वास पर आए . चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार के मामलों में गोविंद डोटासरा के बयान पर कहा, कि भ्रष्टाचार लेकर कानून अपना काम करेगा . भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त हैं, कानून अपना काम करेगा . अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 5-6 अप्रैल को पीएम मोदी की सफल सभा होगी. राजस्थान में हम 25 सीट जीतेंगे.
रणदीप सुरजेवाला पर साधा निशाना
प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा इनके नेताओ ने नारी शक्ति के अपमान की बात कही, इनके नेता सार्वजनिक मंच से नारी,महिलाओं के लिए ग़लत स्टेटमेंट दिए. सुनियोजित तरीक़े से कांग्रेस नेता महिला शक्ति के ख़िलाफ़ बयान दे रहे हैं. महिलाओं का अपमान किया जा रहा है महिला शक्ति संगठित होकर कांग्रेस की घटिया मानसिकता का जवाब देंगी. चार जून को इसका रिजल्ट दिखाई देगा. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ अभियान के तहत सैनिक स्कूलों में एडमिशन लखपति दीदी (lakhpati didi) लोकसभा विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर. राखी ने कहा कि लगातार महिला विरोधी रही है कांग्रेस, मैं चुनौति देती हूं, कि कांग्रेस ने क्या काम किया, और हमारी सरकार ने क्या काम किया इस पर बात करें. राखी ने कहा, कि देश की नारी कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता से लड़ सकती है.