भाजपा किसान मोर्चा का टारगेट क्या हो पाएगा पूरा? लाभार्थी सम्मेलन 10 दिन में 25 में से 4 लोकसभा क्षेत्रों तक ही पहुंचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2181906

भाजपा किसान मोर्चा का टारगेट क्या हो पाएगा पूरा? लाभार्थी सम्मेलन 10 दिन में 25 में से 4 लोकसभा क्षेत्रों तक ही पहुंचा

Rajasthan Lok Sabha Elections: भाजपा किसान मोर्चा का टारगेट क्या पूरा हो पाएगा? क्योंकि लाभार्थी सम्मेलन 10  दिन में 25 में से 4 लोकसभा क्षेत्रों तक ही पहुंच पाया है.

symbolic picture

Rajasthan Lok Sabha Elections: भाजपा किसान मोर्चा की ओर से  लाभार्थी किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. किसान मोर्चा को 16 दिन में 25 लोकसभा क्षेत्रों में किसान लाभार्थी सम्मेलन करना था लेकिन दस दिन में महज चार लोकसभा क्षेत्रों में ही सम्मेलन कर पाए तथा अब छह दिनों में 21 लोकसभा क्षेत्रों में किसान सम्मेलन करने हैं. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह तय किया गया.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री, जिला मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे. इस बैठक में मुख्य वक्ता मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं मोर्चा प्रदेश प्रभारी रामनरेश तिवारी ने मोर्चा के पदाधिकारियों से संवाद किया.

बैठक में मोर्चा प्रदेश प्रभारी रामनरेश तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत भाजपा किसान मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रियता के साथ अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में कार्य करना है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुये मोर्चों के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. इसके लिए 5 अप्रैल तक शेष रहीं 21 लोकसभा क्षेत्रों में ‘‘लाभार्थी किसान कार्यकर्ता सम्मेलन’’ करना तय किया, 4 लोकसभाओं में यह सम्मेलन हो चुका है.

मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ. बलराम दून ने राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन के ओर से किसान मोर्चों द्वारा आयोजित किये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. इसके लिए मोर्चो की ओर से नियुक्त लोकसभा प्रभारी व सम्बन्धित जिलों के जिलाध्यक्षों को कार्ययोजना बनाकर उसकी क्रियान्विती के लिए कहा.

मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय करवाते हुए कहा कि भाजपा संगठन व मोर्चा के जिस भी व्यक्ति को दायित्व सौंपा जाता है उसे पूरी मेहनत व लगन से कार्य करने की जरूरत होती है. अब हर पदाधिकारी को नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ मतदाताओं के बीच में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना होगा.

Trending news