Lumpy Skin: राजस्थान के 16 जिलों में फैला लंपी स्किन, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मौतें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288437

Lumpy Skin: राजस्थान के 16 जिलों में फैला लंपी स्किन, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मौतें

Lumpy Skin: राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग पूरी तरह से लंपी स्किन की चपेट में है. इसके अलावा जयपुर और अजमेर संभाग के कई हिस्सों में फैल चुका है. उदयपुर में अब दस्तक दी है.

Lumpy Skin: राजस्थान के 16 जिलों में फैला लंपी स्किन, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मौतें

Lumpy Skin in Rajasthan: राजस्थान में लंपी स्किन बीमारी 16 जिलों में पांव पसार चुकी है. लंपी स्किन की चपेट में उदयपुर से लेकर बाड़मेर, जैसलमेर के साथ साथ शेखावाटी इलाके के चूरू और सीकर भी आ गए है. लंपी स्किन बीमारी की चेपट में आई गायों और मौत के आंकड़ों की बात करें तो ये दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीमार गायों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच चुकी है.

इन जिलों में पहुंचा संक्रमण

राजस्थान के 16 जिलों में लंपी स्किन की बीमारी फैल चुकी है. इसमें जोधपुर संभाग पूरी तरह से चपेट में है. जोधपुर के साथ साथ बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर, पाली, सिरोही जिले में ये बीमारी पांव पसार चुकी है. बीकानेर संभाग के चारों जिले बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हजारों गायें इस बीमारी की चपेट में है. 

इसके अलावा अजमेर संभाग में अजमेर और नागौर जिले इसकी जद में है. तो जयपुर संभाग में जयपुर के साथ साथ सीकर और झुंझुनूं जिलों में बड़ी संख्या में गायें बीमार है. दक्षिण राजस्थान में उदयपुर जिले में 3 हजार से ज्यादा गायें लंपी स्किन वायरस की चपेट में आकर बीमार हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोटा और भरतपुर संभाग अब तक इससे बचे हुए है.

किस जिले में कितनी गायें बीमार

4 अगस्त 2022 को जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा गायें श्रीगंगानगर में संक्रमित हुई है. तो वहीं अब तक सबसे ज्यादा मौतें बाड़मेर में हुई है. बाड़मेर में अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1307 गायों की मौत हुई है.

जोधपुर - 11 हजार 855 गायें संक्रमित जिसमें अब तक 822 गायों की मौत
बाड़मेर - 16 हजार 247 गायें बीमार हुई जिसमें से 1307 गायों की मौत
जैसलमेर - 7,317 गायें लंपी स्किन वायरस से संक्रमित जिसमें से 250 गायों का मौत
जालोर - 12,244 गायें बीमार पड़ी जिसमें से 708 गायों की मौत हो गई
सिरोही - 1230 गायें बीमार, 36 की मौत
पाली - 2934 बीमार हुई जिसमें से 80 की मौत
बीकानेर - 11 हजार 565 बीमार, 646 की मौत
चूरू - 11,207 गायें बीमार हुई और 124 की मौत
श्रीगंगानगर - 22,393 बीमार, 840 मौत
हनुमानगढ़ - 4,320 बीमार हुई और 126 की मौत
अजमेर - 1086 गायें बीमार, 43 मौत
नागौर - जिले में 14, 893 गायें बीमार जिसमें से 763 मौतें, इसमें से अकेले कुचामनसिटी में 5262 बीमार और 205 मौतें हुई है.
जयपुर - 282 बीमार, 9 की मौत
सीकर - 76 बीमार और 1 की मौत
झुंझुनूं - 129 गायें बीमार, 5 की मौत
उदयपुर - 3004 गायें बीमार, 47 की मौत

प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 20 हजार 782 गायें बीमार हुई है जिसमें से 5,807 गायों की मौत हुई है. 

fallback

ये वो आंकड़े है जो सरकार ने जारी किए है. लेकिन सच्चाई ये है कि इससे भी कई गुना ज्यादा गायें बीमार है. इसे यूं समझिए कि सरकार ने अपनी लिस्ट में चूरू के आंकड़ों का जिक्र नहीं किया है. जबकि चूरू में सैकड़ों गायें बीमार हो चुकी है. कईयों की मौत हुई है. चूरू में लंपी स्किन के कहर की पूरी खबर यहां पढ़ें

सरकार ने जो आंकड़े जारी किए है. वो केवल वो आंकड़े है जो सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हुए है. ग्रामीण इलाकों में न जाने प्रतिदिन ऐसी कितनी ही मौतें हो रही है जिसका कोई हिसाब रखने वाला नहीं है. बाड़मेर जैसलमेर और जोधपुर के इलाकों में प्रतिदिन हजारों गायें संक्रमित हो रही है. जिनके आंकड़ों का लेखा जोखा किसी के पास नहीं है.

ये भी पढ़ें- 

गायों के बाड़े बन रहे मरघट, गाय पर वोट मांगने वाली BJP खामोश, सत्ता बेपरवाह

गौवंश में लम्पी स्किन के बाद ऊंटों में सर्रा रोग, मर रहे हैं राज्य पशु

आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news