Mahangai Hatao Rally: मंच से गरजीं प्रियंका, बोलीं- केंद्र की नीतियों से सबपर संकट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1045998

Mahangai Hatao Rally: मंच से गरजीं प्रियंका, बोलीं- केंद्र की नीतियों से सबपर संकट

Mahangai Hatao Rally: जयपुर कांग्रेस की जयपुर में महंगाई हटाओ रैली प्रियंका गांधी का संबोधन शुरू हो चुका है. शुरुआती दौर में प्रियंका गांधी ने राजस्थानी भाषा में सब को 'मेरा राम राम' कहा. 

जयपुर कांग्रेस की जयपुर में महंगाई हटाओ रैली प्रियंका गांधी का संबोधन शुरू हो चुका है.

Jaipur: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस (Congress) की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally) शुरू हो चुकी है. महंगाई के खिलाफ महारैली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता मंच पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally : महंगाई पर केंद्र को घेरने की तैयारी, मेगा रैली में जुटेंगे दिग्गज़

जयपुर कांग्रेस की जयपुर में महंगाई हटाओ रैली प्रियंका गांधी का संबोधन शुरू हो चुका है. शुरुआती दौर में प्रियंका गांधी ने राजस्थानी भाषा में सब को 'मेरा राम राम' कहा. 

यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally: महारैली की तैयारियां पूरी, 22 नेताओं को मिला स्टेट गेस्ट का दर्जा

द्र सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इस वीरों की धरती पर खड़े होकर मुझे गर्व है. यहां की सरकार कांग्रेस की सरकार है. गर्व है. राजस्थान में एक ऐसी सरकार है. कोरोना जैसे भयंकर संकट में एक एक व्यक्ति की मदद की. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता आज बहुत संकट में है. केंद्रीय की नीतियों से सब संकट में है. इस रैली में शामिल लोग सभी संकट में हैं.

आगे हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. जिस मंत्री के बेटे ने एक महिला के पति को कुचला, वह मंत्री देश के PM के साथ मंच पर खड़ा रहता है. केंद्र सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. एक उद्योगपति के कोयले के लिए ऐसी सुविधाएं बनाई जा रही है, जो वहां की जनता को चाहिए ही नहीं.

 

Trending news