उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या पर लगाम कसने के लिए बिल का प्रारूप तैयार कर लिया है, लेकिन जनसंख्या नियन्त्रण पर कानून देशभर में आना चाहिए या नहीं इस पर बोलने के में अभी भी कई जनप्रतिनिधि संकोच करते हैं.
Trending Photos
Jaipur : उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या पर लगाम कसने के लिए बिल का प्रारूप तैयार कर लिया है, लेकिन जनसंख्या नियन्त्रण पर कानून देशभर में आना चाहिए या नहीं इस पर बोलने के में अभी भी कई जनप्रतिनिधि संकोच करते हैं. हालत यह है कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में देश के लिए नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सांसद भी कई बार इस बारे में बोलने से बचते हैं. ऐसा ही आलम उत्तर प्रदेश से आने वाले सांसद और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह (MP Bhola Singh) का दिखा. जयपुर आए भोला सिंह इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से बचते दिखे कि जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) देशभर में आना भी चाहिए या नहीं.
यह भी पढ़ें- पूनिया ने गहलोत को लिखा पत्र, घुमंतू, अर्ध घुमंतू-सांसि जाति के परिवारों के दर्द का किया जिक्र
जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Bill) के सवाल पर भोला सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश की सरकार और वरिष्ठ नेताओं की टीम उचित समय पर कोई सही फ़ैसला लेगी. भोला सिंह ने इतना ज़रूर कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या और सीमित संसाधनों के बीच लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने में मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में इस तरह का कानून लाने का मुद्दा प्रासंगिक है. भोला सिंह पहले तो इस विषय को खुद के दायरे से बाहर बताते रहे.
हालांकि बार-बार पूछने पर उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. इशारों ही इशारों में उन्होंने इस बात के संकेत भी दे दिए कि यूपी में इस कदम के सकारात्मक रुझान आए तो देश में भी इसका कानून बनेगा. भोला सिंह ने सबसे आखिर में खुद की व्यक्तिगत राय ज़ाहिर करते हुए कहा कि जनसंख्या नियन्त्रण पर कानून तो बनाना ही चाहिए.
यह भी पढ़ें- छात्रों के भविष्य को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा होनी चाहिए: डोटासरा