Ram Mandir: राम मंदिर के लिए 20 साल से साइकिल चला रहा ये बुजुर्ग, अहमदाबाद से पहुंचेंगे अयोध्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2022011

Ram Mandir: राम मंदिर के लिए 20 साल से साइकिल चला रहा ये बुजुर्ग, अहमदाबाद से पहुंचेंगे अयोध्या

Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर पिछले 20 वर्षों से साइकिल पर नंगे पैर भ्रमण करने वाले 62 वर्षीय नेमाराम प्रजापति अब जनवरी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अहमदाबाद से साइकिल पर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.

 

राम मंदिर

Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर पिछले 20 वर्षों से साइकिल पर नंगे पैर भ्रमण करने वाले 62 वर्षीय नेमाराम प्रजापति अब जनवरी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अहमदाबाद से साइकिल पर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.

मुख्यमंत्री आवास पहुंचे नेमाराम
 इस दौरान नेमाराम प्रजापति जयपुर से होकर गुजरे और मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली होने के चलते नेमाराम की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. नेमाराम प्रजापति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूरी सरकार को सुशासन का आशीर्वाद दिया और फिर साइकिल जिसे उन्होंने ''राम रथ'' नाम दिया है उस पर बैठ अयोध्या के लिए रवाना हो गए.

नंगे पैर साइकिल चला रहे है नेमाराम
भगवा वस्त्र धारण किए नंगे पैर साइकिल चला रहे नेमाराम प्रजापति को देखकर हर कोई एक बार रुक जाता है और नेमाराम जय श्री राम का नारा लगाकर आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ जाते हैं. अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर पिछले 20 वर्षों से नेमाराम प्रजापति साइकिल पर यात्रा कर रहे हैं. 

अहमदाबाद से अयोध्या  तक की यात्रा
अब राम मंदिर बन जाने पर रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अब उन्होंने अहमदाबाद से अयोध्या तक की साइकिल पर यात्रा शुरू की है. उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार अयोध्या जा चुके हैं और जिस तरह से श्री राम ने 14 वर्ष का वनवास काटा था, उसी तरह से वह भी पिछले 20 वर्षों से सब कुछ त्याग कर राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर कठोर तप करते हुए साइकिल पर देश में भ्रमण कर रहे हैं.

सफर के बारे में जानकारी 
उन्होंने बताया कि रात होने पर रास्ते में पड़ने वाले किसी भी मंदिर में वह रुक जाते हैं और राम धूनी गाते हुए सुबह फिर से सफर पर आगे बढ़ जाते हैं. सफर में जहां भी रुकते हैं वहां शंख बजा कर और डमरू बजाकर नृत्य करते हुए श्री राम के भजन गाते हैं. राजस्थान में नई सरकार बनी है ऐसे में वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आशीर्वाद देने के लिए जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री के दिल्ली होने के चलते मुलाकात नहीं हो सकी. नेमाराम प्रजापति ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद जब वह वापस लौटेंगे तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात जरुर करेंगे. 

 

Trending news