झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के समीप इंद्रपुरा में एक पुराने भवन को ढहाकर सामान खुर्द-बुर्द कर दिया.
Trending Photos
Udaipurwati: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के समीप इंद्रपुरा में एक पुराने भवन को ढहाकर सामान खुर्द-बुर्द कर दिया और सरकारी खजाने से करीब दो करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण शुरू करवा दिया. मालिक को जानकारी मिली तो उसने उदयपुरवाटी थाने पहुंचकर दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं.
जानकारी के अनुसार इंद्रपुरा निवासी और हाल हैदराबाद निवासी उषा मिश्रा और उसके भाई राजेश मिश्रा पुत्र शंकरलाल मिश्रा ने उदयपुरवाटी थाने में इंद्रपुरा निवासी देवी सिंह, हरि सिंह और सरपंच के खिलाफ उसके पूर्वजों की हवेली को तोड़फोड़ कर ढहा देने तथा उसके पूर्वजों के सामान को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, 8 दिन में 85 मौत
उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि उनके दादा भीखराज जोपट मिश्रा पुत्र महादेव प्रसाद मिश्रा कई साल पहले हवेली छोड़कर कमाने खाने के लिए हैदराबाद चले गए थे. उनकी माताजी मोरी बाई हवेली में ही रहती थी. जिनको बाद में बीमार होने पर हैदराबाद ले गए. उनके पिता शंकरलाल मिश्रा हवेली की देखरेख करते थे लेकिन 2005 में उनका देहांत हो गया. उसके बाद वे खुद 2011 और 2012 में हवेली की देखभाल करने के लिए गांव आए थे.
पिछले दिनों उनके किसी रिश्तेदार ने सूचना दी कि उनकी हवेली को तोड़कर सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने समाचार पत्रों में समाचार देखकर उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया था. पत्राचार से मामला दर्ज नहीं हुआ तो उन्होंने खुद यहां पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: गाड़ी से रस्सी बांधकर ATM उखाड़ा, धमाका हुआ तो भागे बदमाश
इमोशनल भावनाएं जुड़ी है हमारी हवेली से
मामला दर्ज करवाने आए राजेश मिश्रा और उनकी बहिन ऊषा मिश्रा ने बताया कि उनकी प्राचीन हवेली से उनके इमोशन जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पर दादा महादेव प्रसाद मिश्रा कथा बेचकर गुजारा करते थे. जब गुजारा करना मुश्किल हुआ तो दादाजी रोजी-रोटी की जुगाड़ में हैदराबाद चले गए थे. उन्होंने बताया कि वे और उनके पिताजी वैगेरह यहां आते और पर दादाजी की धार्मिक पुस्तकें आदि देखते थे तो उनका मन भावुक हो जाता था. बक्से में रखे ऐसे प्राचीन ग्रंथों को आरोपियों ने खुद-बुर्द कर दिया है, इसलिए मुकदमा दर्ज कराना जरुरी है.
क्या कहते हैं संबंधित ?
पीएचसी भवन बनाने के लिए हमें तो ग्राम पंचायत ने पट्टे सुदा जमीन उपलब्ध करवाई है. जमीन का पट्टा भेजने के बाद भवन बनाने के लिए स्वीकृति जारी हुई है. ग्राम पंचायत ने पट्टा किस आधार पर जारी किया है वो ग्राम पंचायत जाने.
डॉ. मुकेश भूपेश, ब्लॉक सीएमएचओ, उदयपुरवाटी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जमीन का दानपत्र लगाकर पत्रावली जमा करवाई थी और पट्टे के लिए आवेदन जमा करवाया था. समाचार पत्रों में इस आशय की विज्ञप्ति प्रकाशित कराने के बाद आपत्ति नहीं आई तो हमने पट्टा जारी कर दिया था.
Reporter: Sandeep Kedia