जस्थान में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है. पिछले 8 दिनों की बात करें तो प्रदेश में 97 हजार 476 पॉजिटिव केस 8 दिन में दर्ज हुए है और 85 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है.
Trending Photos
Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है. पिछले 8 दिनों की बात करें तो प्रदेश में 97 हजार 476 पॉजिटिव केस 8 दिन में दर्ज हुए है और 85 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. बेशक कोरोना का नया स्ट्रेन पिछले वेरिएंट की तुलना में कम घातक है लेकिन इसके संक्रमण की तीव्रता काफी तेज है.
यहां भी पढ़ें : घंटो इंतजार के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन, जवाबदेह अधिकारियों ने साधी चुप्पी
यहां भी पढ़ें : एक्टिव कोरोना केस 724, एक दिन में 48 संक्रमित हुए रिकवर
राजस्थान में हो रही मौतों को लेकर राज्य के हैल्थ एक्सपर्ट डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई है वो या तो वैक्सीनेटेड नहीं थे या फिर उनके अन्य दूसरी गंभीर बीमारियां थी. कोमोरबिड दिक्कतों से जूझ रहे मरीज भी इस सूची में शामिल है. यही कारण है कि राजस्थान में हर सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के हैल्थ एक्सपटर्स वैक्सीन की दोनों डोज समय से लगाने की बात कह रहे है. आपको बता दें कि राजस्थान में 31 जनवरी के बाद वैक्सीन की दोनों डोज को लेकर बेहद सख्ती होने वाली है. ऐसे में बिना देरी करें और वक्त रहते वैक्सीनेशन करवा लेने में ही भलाई है.