Alwar से Viral हुई SI Exam 2021 की OMR शीट, जानिए कहां ली गई थी तस्वीर
Advertisement

Alwar से Viral हुई SI Exam 2021 की OMR शीट, जानिए कहां ली गई थी तस्वीर

राजस्थान के अलवर (Alwar News) में उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा की OMR शीट वायरल होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है.

आरोपी का अलवर स्कीम 4 राजेंद्र नगर स्थित नेहरू स्कूल में परीक्षा केंद्र था.

Alwar : राजस्थान के अलवर (Alwar News) में उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा की OMR शीट वायरल होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि ओएमआर शीट वायरल करने वाला आरोपी परीक्षार्थी हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है.

आरोपी का अलवर स्कीम 4 राजेंद्र नगर स्थित नेहरू स्कूल में परीक्षा केंद्र था. 15 सितंबर की सुबह की पारी में परीक्षार्थी ने अपनी OMR शीट (OMR sheet of SI Exam 2021) की फोटो मोबाइल से खींची और उसे तुरंत वायरल कर दिया. वहीं, अलवर के कोतवाली थाने में आरोपी परीक्षार्थी जयदेव शर्मा के खिलाफ परीक्षा अधिनियम 1992 की धारा 1/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साथ ही आईटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है.

यह भी पढ़े- Jaipur: जादुई उछाल पर शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों का भी मिल रहा है बेहतर रिस्पांस

वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.

Trending news