Optical Illusion : सिर्फ 0.1 % स्मॉर्ट लोगों के पास है गलत डाइस को खोजने वाली बाज की नजर है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1626842

Optical Illusion : सिर्फ 0.1 % स्मॉर्ट लोगों के पास है गलत डाइस को खोजने वाली बाज की नजर है

Optical Illusion : सोशल मीडिया (Social Media)पर आपके दिमाग (Brain Game)की भूख को मिटाने के लिए रोज कुछ ना कुछ परोसा जा रहा है. जिसमें से एक है ये तस्वीर . सिर्फ 0.1 फीसदी लोग ही इस तस्वीर में एक गलत डाइस को खोज सके हैं. क्या आप उनमें शामिल हैं ? 

 

Optical Illusion : सिर्फ 0.1 % स्मॉर्ट लोगों के पास है गलत डाइस को खोजने वाली बाज की नजर है

Optical Illusion :सोशल मीडिया पर दिमागी भूख को मिटाने के लिए रोज कुछ ना कुछ परोसा जा रहा है. जिसमें से एक है ये तस्वीर सिर्फ 0.1 फीसदी लोग ही इस तस्वीर में एक गलत डाइस को खोज सके हैं. क्या आप उनमें शामिल हैं ? 

fallback
 
इस तस्वीर को ध्यान से देखें. इसमें 43 डाइस यानि की पासे हैं. जिनमें एक गलत है. आपको उसी गलत डाइस को खोजना है. आपके पास 05 सैकेंड का समय है. हर दूसरा डाइस अपना नियमित रूप लेता है, जिसके हर तरफ डॉट्स होते हैं जो एक से छह तक हो सकते हैं.

क्या आपको कोई गलत डाइस दिख रहा है. चलिए आपकी मदद भी कर देते हैं. गलत डाइस में 6 की जगह 7 डॉट्स हैं. ये गलत डॉट्स वाला डाइस उन्हीं लोगों को दिखेगा जिनका दिमाग तेज होगा और आंखे बाज के जैसी होगी.

अभी भी समय बाकी है, फिर से पहली लाइन से देखना शुरू करें. अब हर लाइन में देखें. ऊपर से नीचे फिर नीचे से ऊपर. कुछ दिखा क्या. आपके दिमागी कौशल को जांचने को बनी ये पहेली हल कर पाना सबके बस की बात नहीं है. 

और आपका समय अब समाप्त हो गया है. ये रहा गलत डाइस

fallback

 

 

Trending news