पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है.
Trending Photos
Jaipur: आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में उछाल आया है. सरकारी तेल कंपनियों (Oil companies) ने शुक्रवार को नए रेट जारी किए हैं, जिसके अनुसार डीजल के दामों (Diesel Rate) में 38 पैसे की बढ़त हुई है. वहीं, पेट्रोल (Petrol rate) 37 पैसे महंगा हो गया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: तापमान में गिरावट, 16 और 17 अक्टूबर को इन जगहों पर बारिश की संभावना
पेट्रोल-डीजल 15 दिन में 12 बार महंगा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. अब डीजल के दाम 103.45 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गए है. और पेट्रोल के दाम 112.28 रुपये प्रतिलीटर हो गए हैं. नई दरें सुबह 6 बजे से हुई लागू हुई हैं. श्रीगंगानगर की बात करें तो उधर पेट्रोल 117.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.99 रुपये प्रति लीटर है.
यह भी पढ़ें- Sikar: 'एक दिन गांव के लिए' अभियान को लगे पंख, बदल गई गांवों की तस्वीर
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Rate) से आमजन परेशान हैं. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.