Rajasthan में शुरू किया गया पौधारोपण अभियान, 31 जुलाई तक लगाएंगे 1 लाख पौधे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan914236

Rajasthan में शुरू किया गया पौधारोपण अभियान, 31 जुलाई तक लगाएंगे 1 लाख पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षिक संगठन राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पौधरोपण अभियान (Plantation campaign) की शुरुआत की गई है.

31 जुलाई तक प्रदेश भर में लगाए जाएंगे 1 लाख पौधे.

Jaipur : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षिक संगठन राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पौधरोपण अभियान (Plantation campaign) की शुरुआत की गई है. कोराना ड्यूटी करते हुए शहीद हुए शिक्षकों ,चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों एवं पत्रकार बंधु को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे प्रदेश में पौधरोपण अभियान आज से शुरू किया गया है. अभी की शुरुआत आज गांधी नगर स्थित राजकीय राजा रामदेव पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का पौधा लगाकर शुभारंभ किया गया.

ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत: गहलोत

अभियान के तहत 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 1 लाख पौधे (Plants) लगाने का संकल्प लिया गया है. इसके साथ ही आने वाले 3 सालों तक इन पौधों की सार संभाल करने की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों द्वारा ली गई है. पौधारोपण अभियान की शुरुआत के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भषण शर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.  

संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा (Vipin Prakash Sharma) ने बताया कि देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते हजारों नागरिकों ने अपना जीवन गंवाया है. हमारे बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावकों को खोया है. इसलिए संगठन द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि इससे जुड़े समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा  5 जून से 31 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा.

प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर ओझा ने कोराना ड्यूटी के दौरान मृतक शिक्षकों व अन्य कार्मिकों एवं  पत्रकारों को 50 लाख की मुआवजा राशि उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही मांग की है कि यह कार्य त्वरित गति से क्रियान्वित हो. ओझा ने कहा कि अभी भी लाखों शिक्षक व कर्मचारी कोरोना वारियर्स संबंधित ड्यूटी कर रहे हैं. सरकार प्राथमिकता से उनका टीकाकरण पूर्ण करावे तथा उन्हें अपनी सुरक्षा हेतु आवश्यक उपकरण उपकरण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था करें.

ये भी पढ़ें-Corona में भामाशाह ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, मसीहा बने आशुसिंह सुरपुरा

Trending news