अशोक गहलोत ने कहा ये इतने खतरनाक लोग हैं कि इसमें भी कमी निकालकर ईडी-सीबीआई भेज देंगे. हम डरने वाले नहीं है. कुछ भी कर लो, ये काम आगे बढ़ेगा. गहलोत ने कहा इसमें हमारी कोई राजनीति नहीं है. ये 13 जिलों के लोगों की प्यास की लड़ाई है.
Trending Photos
Jaipur: अशोक गहलोत ने कहा-ये बैठक लीक से हटकर है. जितनी आशा थी उससे अधिक लोग आए हैं ये बहुत कम देखने को मिलता है.अशोक गहलोत ने कहा कि ERCP को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. अशोक गहलोत ने कहा इसमें हमारी कोई राजनीति नहीं है. ये 13 जिलों के लोगों की प्यास की लड़ाई है. ERCP को लेकर कांग्रेस का जनप्रतिनिधि सम्मेलन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सम्बोधन रिफायनरी का शिलान्यास हो चुका था,लेकिन केंद्र सरकार ने दोबारा शिलान्यास किया.
13 जिलों के लोगों की प्यास की लड़ाई है- सीएम गहलोत
40 हजार करोड़ की योजना 76 हजार करोड़ की हो गई. ERCP को भी आज राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया, तो यह भी 37 हजार करोड़ से बढ़कर पता नहीं किस आंकड़े पर पहुंचेगी. इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. श्रीराम वेदिरे जो अब जल शक्ति मंत्रालय में सलाहकार हैं. उन्होंने ही ERCP की डीपीआर बनाई थी.
प्यार से भी निकम्मा कह दूं तो भी लोग बुरा मान जाते हैं- सीएम गहलोत
अशोक गहलोत ने साधा गजेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे निक्कमे शब्द के मायने रामलाल जाट जी ने समझा दी है. घर में बच्चा काम नहीं करे उसे भी निकम्मा कहते हैं. मैं अगर प्यार से भी निकम्मा कह दूं तो भी बुरा क्यों लगता है. अहमद पटेल के नाम पर सड़कों के नामकरण की मांग दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग की.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री की अजमेर और जयपुर की रैली में उनकी बात को नहीं सुना. गहलोत ने कहा “अगर कोई मंत्री प्रधानमंत्री की बैठक में उनकी बात को ध्यान से नहीं सुनता तो दिमाग से गैरहाजिर ही है.” यह साफ है कि पीएम क्या बोले, अगर आपको उसका पता नहीं तो इसका मतलब आप एब्सेंट माइंड थे. मैंने उसके बारे में गलत क्या कहा?
राजस्थान की भी योजना को केंद्र राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे
इसके बाद राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ‘निकम्मे’ का मतलब सुधार कर काम नहीं करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि योजना के महत्व को देखते हुए सरकार ने 9,600 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा है. यह कोई हम भीख नहीं मांग रहे है. एक भी योजना राजस्थान के लिए राष्ट्रीय परियोजना नहीं है. क्या हमारा हक नहीं है कि राजस्थान की भी एक योजना को केंद्र राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे.
ये भी पढ़ें- ERCP प्रोजेक्ट को लेकर सियासत हुई तेज, रामलाल शर्मा ने CM गहलोत पर साधा निशाना
हम डरने वाले नहीं है, कुछ भी कर लो- अशोक गहलोत
हम भीख नहीं मांग रहे, हक मांग रहे हैं. काम बंद करवाने को कहने वाले आप होते कौन हो? पानी राज्य का विषय है, केंद्र का नहीं. मैं किसी भी कीमत पर इसे बंद करने वाला नहीं हूं. ये इतने खतरनाक लोग हैं कि इसमें भी कमी निकालकर ईडी-सीबीआई भेज देंगे. हम डरने वाले नहीं है. कुछ भी कर लो, ये काम आगे बढ़ेगा.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें