Rajasthan Corona News: आज 15 हजार 398 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए तो ठीक होने वालों का भी आंकड़ा 5,197 रहा. पिछले 7 दिनों में लगातार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.
Trending Photos
Jaipur: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में अगर कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है तो इससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी अब बढ़ने लगी है. राजस्थान से आज 15 हजार 398 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए तो ठीक होने वालों का भी आंकड़ा 5,197 रहा. पिछले 7 दिनों में लगातार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.
राजस्थान में अब तक कुल संक्रमित 483273 मरीजों में से 362526 ठीक हो चुके हैं.
दरअसल, राजस्थान में कोविड-19 के बेहतर मैनजमेंट को लेकर पहले भी अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने अच्छा काम किया है. पहली लहर के अंदर राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल (Bhilwara Model) की चर्चा देशभर में रही थी. राजस्थान के कोविड-19 मैनेजमेंट की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Rajasthan की मंडियों में भी Corona का असर, रामगंज मंडी 27 अप्रैल तक बंद
इतना ही नहीं, राज्य में इतने ज्यादा मरीज होने के बावजूद अस्पताल के बाहर परिजनों के परेशान होने की तस्वीरें भी सामने नहीं आ रही हैं. हालांकि, बेड की कमी जरूर परेशान कर रही थी, वो भी सरकार ने दुरस्त कर रही है. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए भी सरकार जरूरी कदम उठा रही है. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रधु शर्मा और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिदिन कोविड की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.