Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार इस साल किसानों को 23 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटेगी. आंकड़ों की मानें, तो हर सरकार किसानों पर जमकर मेहरबान रहती है. आखिरकार सरकारे किसानों पर कितनी मेहरबान रही है,देखिए इस रिपोर्ट में!
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में सरकार किस भी पार्टी की हो, किसानों पर मेहरबान हर सरकार ही रहती है. क्योंकि राजस्थान की सियासत से किसानों का गहरा नाता है. इसी कड़ी में अबकी बार भजनलाल सरकार किसानों को 23 हजार करोड़ का ऋण बांटेगी. पिछले कुछ समय से किसानों को ऋण की राशि बढ़ाने का ट्रेंड लगातार चल रहा है. वहीं नए किसानों को जोड़ा जा रहा है. अबकी बार 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा.
किस साल कितना ऋण बंटा
साल किसानों की संख्या ऋण बंटा
2019-20 21,85,808 9000 करोड़
2020-21 26,34,355 15,000 करोड़
2021-22 28,47,703 18,000 करोड़
2022-23 29,71,582 19,000 करोड़
2023-24 31,40,457 22,000 करोड़
ये भी पढ़ें- DNA वाले बयान पर फिर घिरे शिक्षा मंत्री दिलावर, कहा- माफी मांगने का सवाल ही नहीं...
पांच साल में 13 हजार करोड़ बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक, पांच साल में ब्याज मुक्त फसली ऋण 9 हजार करोड़ से 22 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. यानी ऋण वितरण की राशि 13 हजार करोड़ तक बढ़ गई है. पांच साल में ये राशि दोगुना से भी ज्यादा पहुंच गई है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारें किसानों पर कितनी मेहरबान हो रही है.
ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन और दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, इंकार करने पर घर से निकाला
पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर
बनास नदी में नहाने गए युवक का फिसला पैर, गहरे पानी में डूबने से 27 वर्षीय युवक की हुई मौत
Sawai Madhopur News: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के श्यामोली बनास नदी में नहाने गए एक युवक का पैर फिसल गया, जिससे गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाल कर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 27 वर्षीय युवक समय सिंह गुर्जर पुत्र आशाराम गुर्जर निवासी गोज्यारी को मृत घोषित कर दिया. मृतक समय सिंह गुर्जर अपने मामा के घर श्यामोली गांव गया हुआ था, जहां अपने रिश्तेदारों के साथ बनास नदी में नहाने गया था. इसी दरमियान अचानक पैर फिसल गया और गहरे पानी में जाने से 27 वर्षीय युवक समय सिंह की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सीकर की हार को पचा नहीं पा रही भजनलाल सरकार, किया सौतेला व्यवहार - सांसद अमराराम