Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इतिहास में पहली बार बजट स्थगित, अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1565802

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इतिहास में पहली बार बजट स्थगित, अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सदन में 2022 का बजट पढ़ दिया, जिसके बाद भाषण के दौरान पहली बार सदन स्थगित पेश कर दिया गया. पढ़े पूरी खबर... 

 

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इतिहास में पहली बार बजट स्थगित, अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे थे, इस दौराना जोरदार हंगामा शुरू हो गया. ये हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि सीएम गहलोत ने सदन में 2022 का बजट पढ़ दिया, वहीं, भाषण के दौरान पहली बार सदन स्थगित पेश कर दिया गया. 

अशोक गहलोत द्वारा पढ़े जा रहे बजट (Rajasthan Budget 2023) में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना समेत तमाम घोषणाओं को जिक्र था. इस दौरान सीएम गहलोत को महेश जोशी ने टोका. 

मंत्री महेश जोशी ने सीएम गहलोत को टोका 
सीएम गहलोत ने जैसे ही सदन में पुराना बजट पढ़ा तो, उनके पीछे बैठे कैबिनेट मंत्री महेश जोशी इधर-उधर देखने लग गए. यह सब देख शायद महेश जोशी को अंदाजा लग गया था कि पुराना बजट पेश पढ़ा जा रहा है. इसके बाद वह सीट से उठकर गए और जब वह वापस आए तो उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक को टोका. इसके बाद ही गहलोत को अपनी गलती का अंदेशा हुआ. 

डॉ. सीपी जोशी बोले- मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी हूं 
वहीं, बजट पढ़ते-पढ़ते गहलोत बोलेते-बोलते रुक गए और सदन में सॉरी-सॉरी बोलने लगे. इसके बाद ही पूरे सदन में हंगामा हो शुरू हो गया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उठे और उन्होंने विपक्ष से अपील की, लेकिन हंगाना रोका नहीं. वहीं, देखते ही देखते पूरे सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. वहीं, डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी हूं.

राजस्थान में अब बजट लीक
इधर, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया और तंज कसा कि मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा, राजस्थान में अब बजट भी लीक है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023 Live : अशोक गहलोत के हाथ पुराना बजट, विधानसभा में जोरदार हंगामा, अब नहीं पेश होगा बजट !

Trending news