Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा जयपुर में इस जगह लेंगे शपथ, पीएम मोदी के साथ जानिए कौन होगा शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2009712

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा जयपुर में इस जगह लेंगे शपथ, पीएम मोदी के साथ जानिए कौन होगा शामिल

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा जयपुर में जहां शपथ लेंगे वह जगह फाइनल हो गई है.   पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

 

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा जयपुर में इस जगह लेंगे शपथ, पीएम मोदी के साथ जानिए कौन होगा शामिल

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राज तिलक 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल में होगा. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी इस दौ दौरान शपथ लेंगे. 

पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमितशाह, राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. भाजपा और एनडीए के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी समारोह में बुलाया गया है. भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता भी समारोह की गवाह बनेगी. आज रात तक समारोह स्थल अल्बर्ट हॉल पर तैयारियां पूरी हो जाएंगी.

बता दें कि राजस्थान के नए मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में देव दशर्न किए. सहकार मार्ग स्थित पावर हाउस गेस्ट हाउस से मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा पत्नी के साथ सांगानेर त्रिपोलिया स्थित भगवान ऋषभदेव मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर में दशर्न करने बाद मंदिर कमेटी की ओर से उनका साफा बंधाकर स्वागत किया गया. इसके बाद सांगा बाबा मंदिर पहुंचे. जहां दशर्न ओर पूजा करन के बाद पास ही स्थित गुरुनानक गुरुद्वारे में भी मत्था टेका. इसके बाद त्रिपोलिया बालाजी मंदिर पहुंचे ओर प्रदेश में खुशहाली की कामना की.

भजन लाल शर्मा के मंदिर दशर्न के बाद गुरूद्वारा प्रबंधक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सीएम गुरूद्वारा आए. हमें उम्मीद है कि इनके राज में यहां विकास में कोई कमीं नहीं आएगी. इसके साथ ही बालाजी मंदिर पुजारी ने कहा कि वो टिकट मिलने से लेकर अब तक पांच बार यहां आ चुके हैं. अब सांगानेर के विकास को कोई नहीं रोक सकता.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल

Trending news