Rajasthan Crime: युवती को फार्म हाउस पर बनाया बंधक, की रेप करने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2508476

Rajasthan Crime: युवती को फार्म हाउस पर बनाया बंधक, की रेप करने की कोशिश

Rajasthan Crime: जयपुर जिले में एक युवती को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. युवती ने अपने भाई को फोन पर घटना की सूचना दी.  

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर जिले के सामोद थाना इलाके के मोरिजा गांव में एक युवती को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है लेकिन देर रात को जैसे ही चौमूं पुलिस को सूचना मिली. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कुल मिलाकर चौमूं पुलिस की तत्परता से युवती की जान और लाज दोनों बच गई. 

सामोद थाना क्षेत्र के मोरीजा गांव में शनिवार रात को एक फॉर्म हाउस के कमरे में एक युवती को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवती ने अपने भाई को फोन पर घटना की सूचना दी. युवती के भाई ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी.

सूचना मिलने पर चौमूं SHO प्रदीप शर्मा ने पूरे मामले को लेकर गंभीरता दिखाई और युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मय जाब्ते के मोरीजा गांव में एक फॉर्म हाउस पर पहुंचे. युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया. 

चूंकि मोरिजा गांव सामोद थाना इलाके में होने कारण से सामोद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. युवती को भी सामोद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. अब सामोद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत प्रभाव से युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर फॉर्म हाउस पर पहंचे. फॉर्म हाउस के कमरे का गेट टूटा हुआ मिला. आरोपी से बचने के लिए युवती ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया. 

टॉयलेट का दरवाजा तोड़ने से पहले ही पुलिस पहुंच गई. इधर आरोपी फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती इवेंट का काम करती है और इवेंट का काम करने के बहाने ही युवती को यहां पर लाया गया था. फॉर्म हाउस पर काम करने वाले केयरटेकर ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है.

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि यदि हम पुलिस थाना सीमा विवाद में उलझ जाते तो घटना बड़ी हो सकती थी. ऐसे मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर सामोद थाना पुलिस जांच कर रही है.   

 

Trending news