जवाहर कला केंद्र में गुरुवार से राजस्थान डेल्फिक खेल की शुरुआत, देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1563691

जवाहर कला केंद्र में गुरुवार से राजस्थान डेल्फिक खेल की शुरुआत, देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

जवाहर कला केन्द्र में गुरुवार से चार दिवसीय राजस्थान डेल्फिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता खेलों का शुभारंभ करेंगी.

 जवाहर कला केंद्र में गुरुवार से राजस्थान डेल्फिक खेल की शुरुआत, देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

जयपुर: जवाहर कला केन्द्र में गुरुवार से चार दिवसीय राजस्थान डेल्फिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता खेलों का शुभारंभ करेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति गायत्री राठौड, इंडियन डेल्फिक काउंसिल के अध्यक्ष एन.एन. पांड़े अन्तर्राष्ट्रीय डेल्फिक काउंसिल के महासचिव रमेश प्रसन्ना शामिल होंगे.

यह जानकारी डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने दी.  गुहा ने बताया कि डेल्फिक खेल 9 से 12 फरवरी, 2023 को जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित होंगे. यह खेल शास्त्रीय संगीत, भारतीय, फिल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत, (भारतीय फिल्म संगीत के अलावा) शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य समकालीन नृत्यफोटोग्राफी (2 श्रेणियाँ) समेत कुल छह वर्गों में आयोजित होंगे एवं प्रत्येक वर्ग के लिए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: सीएम गहलोत के मंत्री को नहीं पता बजट की टैग लाइन, कहा- क्या है ये तीन शब्द

दो चरणों में डेल्फिक खेलों का आयोजन 

उन्होंने बताया कि राजस्थान पहला राज्य है जो इस प्रकार के खेल आयोजित कर रहा है. डेल्फिक खेलों का आयोजन दो चरणों में हो रहा है. पहला चरण ऑनलाइन था, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा 8 जनवरी, 2023 तक आवेदन किया गया. इनमें से चयनित प्रतिभागी जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले द्वितीय चरण में सम्मिलित हो रहे है. गुहा ने बताया डेल्फिक खेल के पहले दिन प्रसिद्व कलाकार सुमित सेन द्वारा लाइव डेमो, क्राफ्ट डेमोस्टेशन का उद्घाटन, फोटो एक्जीबीशन का उद्घाटन, फोटो प्रतियोगिता और शाम 6 बजे से नृत्य धारा कार्यक्रम में ओडिसा की नृत्यांगना पदम रंजना गौहर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. बता दें कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जवाहर कला केंद्र में इसको लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही थी. डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने बताया कि 9 फरवरी से खेलों का आयोजन शुरू हो जाएगा. जो चार दिनों तक चलेगा.

Trending news