सरकार का बड़ा फैसला, जारी किए 11 IAS के तबादलों और पदस्थापन के आदेश, 3 RAS APO
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan947311

सरकार का बड़ा फैसला, जारी किए 11 IAS के तबादलों और पदस्थापन के आदेश, 3 RAS APO

4 आईएएस को बदला गया है. साथ ही 3 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को एपीओ भी किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: सरकार ने 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन आदेश जारी किये हैं. 4 आईएएस को बदला गया है. वहीं, 7 आईएएस को पोस्टिंग दी गई है. 

यह भी पढे़ं- गजब संयोग! शिक्षा मंत्री Dotasra की बहू के भाई-बहन के RPSC इंटरव्यू में आए बराबर नंबर

इसके साथ ही 3 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को एपीओ भी किया गया है. कार्मिक विभाग संयुक्त सचिव रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि उपचुनाव से जुड़े अधिकारी चुनाव संपन्न होने के बाद नई जगह ज्वाइन करेंगे.

11 आईएएस के तबादले, पदस्थापन
4 IAS को बदला गया
7 IAS को दी पोस्टिंग
3 RAS को किया APO

प्रताप सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी दौसा 
अमित यादव- सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर 
रोहिताश्व सिंह तोमर- मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण अलवर
सुशील कुमार - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भरतपुर 
कनिष्क कटारिया- उपखंड अधिकारी, रामगंज मंडी कोटा 
राहुल जैन- उपखंड अधिकारी, चौंमू, जयपुर 
सलोनी खेमका- उपखंड अधिकारी, बड़गांव, उदयपुर
रिशव मंडल- उपखंड अधिकारी, सुमेरपुर, पाली
गिरधर- उपखंड अधिकारी, भवानी मंडी, झालावाड़
धिगदे स्नेहलता नाना- उपखंड अधिकारी, झाड़ोल, उदयपुर
ललित गोयल- उपखंड अधिकारी, बूंदी

वहीं, आरएएस कैलाश चंद गुर्जर, राजेंद्र सिंह चारण और लक्ष्मीकांत बालोत को एपीओ किया.

Trending news